राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति 23 जून को आएंगे जयपुर, MNIT में न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर होने वाली चर्चा में होंगे शामिल - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

राजधानी के एमएनआईटी में शुक्रवार को शिक्षाविद जुटेंगे, जो नई शिक्षा नीति पर संवाद करेंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

Vice President Jagdeep Dhankhar
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

By

Published : Jun 21, 2023, 9:56 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 10:11 PM IST

जयपुर.भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 23 जून को जयपुर आएंगे. उपराष्ट्रपति धनखड़ यहां एमएनआईटी जयपुर में आयोजित शिक्षाविद संवाद में शिरकत करेंगे. इसमें न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान धनखड़ न सिर्फ शिक्षाविदों से बल्कि एमएनआईटी के शिक्षा, खेल और उद्यमिता डोमेन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों से भी मुखातिब होंगे.

नई शिक्षा नीति पर चर्चा : उपराष्ट्रपति धनखड़ अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे. मालवीय सभागार के प्रभा भवन में होने वाले छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में शिक्षा, खेल और उद्यमिता डोमेन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र शामिल होंगे. इस बातचीत में उपराष्ट्रपति न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 और पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के बारे में अपना दृष्टिकोण भी शेयर करेंगे.

पढ़ें. बांधों की भूकंप सुरक्षा और निरीक्षण का राष्ट्रीय केंद्र एमएनआईटी में होगा स्थापित, खर्च होंगे 30 करोड़

इसी दौरान छात्र धनखड़ के साथ एमएनआईटी जयपुर में एनईपी 2020 के क्रियान्वयन के बारे में भी अपने विचार साझा करेंगे. वहीं, शिक्षाविदों से संवाद के दौरान उपराष्ट्रपति शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं और न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के महत्व पर जयपुर और आसपास के शैक्षणिक संस्थानों के कुलपतियों, निदेशकों, प्रधानाचार्यों, एमएनआईटी के डीन और विभागों के प्रमुखों के साथ चर्चा करेंगे.

MNIT में ये होगा कार्यक्रमः यहां उपराष्ट्रपति धनखड़ पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और एमएनआईटी जयपुर परिसर में पौधरोपण भी करेंगे. साथ ही एमएनआईटी जयपुर की ओर से आयोजित साल भर चलने वाले शिक्षा मंत्रालय के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की तस्वीरों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे.

Last Updated : Jun 21, 2023, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details