जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय के बाहर सोमवार को कुलपति के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टर पर लिखा गया, 'आवश्यक सूचना : गुमशुदा की तलाश, नाम - राजीव जैन, कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय, रंग - गेहुआं, हाइट - 5 फीट 7 इंच, बाल - काले, शिक्षा सत्र में पिछले कई दिनों से वीसी राजीव जैन दिखाई नहीं दे रहे हैं. कहीं दिखे तो कृपया बताएं. राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्र शक्ति अनाथ होने के कगार पर है.' निवेदक में समस्त छात्र शक्ति का जिक्र किया गया. यही नहीं, कुलपति सचिवालय के बाहर ही 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गाते हुए शांति पाठ भी किया गया. इस दौरान छात्र नेता हरफूल चौधरी ने श्रीमद्भगवद्गीता और गुलाब के फूल के साथ चीफ प्रॉक्टर को मांगों का ज्ञापन सौंपा.
छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले छात्र नेताओं का शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है. इस क्रम में मंगलवार को छात्र नेता हरफूल चौधरी ने यूनिवर्सिटी कैंपस में रैली निकालते हुए कुलपति सचिवालय का घेराव किया और यहां कुलपति के गुमशुदा होने के पोस्टर लहराए. हरफूल ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों से मिलते नहीं. जब भी मांगों का ज्ञापन लेकर पहुंचे हैं तो उसे स्वीकार नहीं करते. चीफ प्रॉक्टर एचएस पलसानिया छात्रों से ज्ञापन लेते हैं और उसे डस्टबिन में डाल देते हैं.