जयपुर. डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर देवस्वरूप ने इस्तीफा (Vice Chancellor of Bhimrao Ambedkar Law University Dr Devswaroop resigns) दे दिया. डॉ देवस्वरूप ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को भेज दिया है. राज्यपाल ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया. दरअसल, डॉक्टर देवस्वरूप की एलएलबी डिग्री को लेकर विवाद था. जिसकी जांच के लिए राजभवन ने कमेटी भी बनाई थी.
राजभवन ने 7 जुलाई को बनाई थी कमेटी : डॉ. देवस्वरूप की एलएलबी डिग्री जांच को लेकर राजभवन ने 7 जुलाई को कमेटी बनाई थी. 29 नवंबर को कमेटी ने डॉ देवस्वरूप को डिग्रियों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन डिग्रियां उपलब्ध कराने के लिए डॉ. देवस्वरूप ने 2 महीने का समय मांगा था. इसके बाद भी कमेटी ने दो बार डॉ. देवस्वरूप को पत्र लिखकर डिग्रियों की जानकारी मांगी. मगर वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटीः शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक भर्ती प्रक्रिया पर बीजेपी ने उठाए सवाल
1 मार्च 2023 को खत्म हो रहा कार्यकाल :उनका कार्यकाल भी 1 मार्च 2023 को खत्म हो रहा है. हालांकि, अपने इस्तीफे (Vice Chancellor of Bhimrao Ambedkar Law University Dr Devswaroop resigns) में डॉ. देवस्वरूप ने निजी कारणों से सेवा मुक्त होने का आग्रह किया है. कुलपति डॉ. देवस्वरूप 26 दिसंबर को कार्यमुक्त होंगे. वहीं, अभी डॉ. देवस्वरूप की डिग्री जांच को लेकर कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
कुलपति की भर्तियों पर भी विवाद: बता दें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे थे. साथ ही राज्यपाल से भर्ती प्रक्रिया की जांच की मांग की गई थी. वहीं, डॉ. देवस्वरूप की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय में बतौर कुलपति की भर्तियों पर भी विवाद हुआ था.