बीकानेर. वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट 2020 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने विश्वविद्यालय वेबसाइट पर परिणाम ऑनलाइन जारी किया. श्रीगंगानगर के पारस बेनीवाल और जोधपुर के रामनिवास ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. आरके सिंह, राजुवास के वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, अनुसंधान निदेशक प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. एपी सिंह एवं प्रो. वीके चौधरी मौजूद रहे. बीवीएससी एण्ड एएच स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 20 सितंबर 2020 को प्री-वेटरनरी टेस्ट का आयोजन किया गया था. आरपीवीटी के समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि प्रवेश के लिए काऊंसलिंग की तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी. प्रत्येक अभ्यर्थी को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.