जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 17 मई को रेलवे कॉलोनी के अरावली क्लब में आयोजित होने वाली वेंडर मीट में राजस्थान के विभिन्न उद्योग संगठनों और संस्थाओं को भी बुलाया जाएगा. जिसमें उन्हे रेलवे के साथ व्यापार करने के लिए नए वेंडरों को प्रक्रिया बताई जाएगी.वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि भारतीय रेलवे तेज गति से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रही है. इस परिवर्तन में रेलवे की आपूर्ति श्रृंखला की एक बड़ी भूमिका है.
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 17 मई को वेंडर मीट का होगा आयोजन, कई औद्योगिक संगठन होंगे शामिल - jaipur
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 17 मई को रेलवे कॉलोनी के अरावली क्लब में वेंडर मीट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राजस्थान के विभिन्न उद्योग संगठनों और संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है.
वहीं वर्तमान में भारतीय रेलवे प्रतिवर्ष लगभग 49000 करोड़ रुपए का सामान खरीद रही है.रेलवे का ध्यान आपूर्ति शृंखला को पारदर्शी, मजबूत और अधिकाधिक वेंडरो को जोड़ने पर केंद्रित है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि रेलवे इस बात पर प्रयत्नशील है कि सक्षम स्थानीय वेंडर रेलवे की आपूर्ति शाखा से जुड़े,ताकि देश में ऐसे वेंडर्स का एक मजबूत आधार तैयार हो सके.
इसी उद्देश्य से रेलवे भारत के विभिन्न शहरों में वेंडर मीट यानी विक्रेता सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इसमें रेलवे के साथ व्यापार करने के लिए नए वेंडरों को प्रक्रिया बताई जाएगी और उनकी शंकाओं का समाधान कर प्रोत्साहित किया जाएगा.