राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद - जयपुर की खबर

जयपुर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धरदबोचा है. यह गिरोह पिछले एक-डेढ़ साल से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था और बाइकों को चारी करके दूसरे शहरों में जाकर बेच देता था. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है.

jaipur latest news, वाहन चोर
वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

By

Published : Dec 7, 2019, 7:06 PM IST

जयपुर.राजधानी में बढ़ती वाहन चोरी पुलिस के लिए बड़ी परेशानी का सबक बनी हुई है. वाहन चोर गिरोह एक जिले से दूसरे जिलों में जाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी को लेकर जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में पुलिस ने वाहन चोरी पर लगाम कसते हुए वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने हंसराज और कमलेश दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार दोनों ही आरोपी जयपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जवाहर सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मोती डूंगरी, आदर्श नगर, करधनी, गांधीनगर, कानोता थाना इलाके में चोरी की करीब दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है.

वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बता दें कि आरोपी वाहनों को मास्टर चाबी के जरिए लॉक तोड़कर चुराते थे और चोरी किए गए वाहनों को दूसरे शहरों में ले जाकर सस्ते दामों पर बेच देते थे. चोरी की रकम से आरोपी ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे थे. पुलिस की नजर गिरोह पर पड़ी तो दोनों वाहन चोरों को रंगे हाथ दबोच लिया.

पढ़ें- घूंघट प्रथा ससुराल पक्ष की देन है, अपनी बेटी जैसे बहू को भी स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार दें : मंत्री भूपेश

पुलिस आरोपियों की अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने का संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि दोनों वाहन चोर जयपुर के कानोता थाना इलाके में रहने वाले हैं. आरोपी पिछले एक डेढ़ साल से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही करीब एक दर्जन मामले दर्ज है. आरोपियों के खिलाफ जयपुर के अलावा दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर में भी मामले दर्ज है. इन जगहों पर भी पुलिस से संपर्क कर इनका आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया जाएगा. आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details