जयपुर. चंदवाजी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है. जिसमें दौसा निवासी राहुल कंडेरा, लालसोट निवासी रिंकू धोबी और जयपुर निवासी चेतन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की पिकअप और फर्जी पहचान पत्र बरामद किया है जिनकी जांच की जा रही है.
पढ़े-निकाय चुनाव में होगा मल्टी पोस्ट सिंगल वोट EVM का उपयोग, मशीन की कमी को देखते हुए निकाला हल
बता दें कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से पहले रैकी करते और उसके बाद वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को गिरोह के तार प्रदेश के बाहर भी जुड़े होने की आशंका है. आरोपियों के खिलाफ पहले से कई थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल चंदवाजी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वाहन चोर गैंग का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार पढ़े-आईएएस सिंघवी सहित आठ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी...
पूरे मामले में पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर इस बड़ी कार्रवाई में सफलता हासिल की है. जिसमें जयपुर ग्रामीण डीएसपी और चंदवाजी थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए पुरस्कार देने की घोषणा है.