राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाहन चालक को लापरवाही पड़ेगी भारी, पंचिंग के साथ लाइसेंस होगा निलंबित - Road safety cell meeting

जयपुर में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में जिला कलेक्टर ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए.

Vehicle driver news , वाहन चालकों पर सख्ती

By

Published : Aug 16, 2019, 9:30 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जयपुर जिला सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए.

जिला कलेक्ट्रेट में बैठक

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने लापरवाह वाहन चालकों के लाइसेंस पंच करने और गलती का दोहराव होने पर ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित और निरस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि नागरिकों में यातायात नियमों को पालन करने की प्रतिबद्धता को बढ़ाने के लिए आरटीओ कार्यालय और ट्रैफिक पुलिस मिलकर सघनता से जागरूकता अभियान चलाए.

जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्य चिन्हित स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए दुर्घटना के साईन लगाएं जाएं और सड़कों के निर्माण में रोड इंजीनियरिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाए.

पढ़ें-ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 7 डिब्बे बेपटरी होकर पलटे, रेवाड़ी-फुलेरा ट्रैक बाधित

सिस्टम को ऑटोमेटेड बनाएं

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बैठक में यातायात पुलिस के अधिकारी से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवरलोड वाहन, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, सीट बेल्ट का उपयोग और ओवरस्पीड सहित अन्य प्रकार से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान और इस पर आरटीओ द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. उन्होंने डिजिटल सर्विलांस के माध्यम से नियमों की अवहेलना के प्रकरणों पर निगाह रखने वाले सिस्टम को ऑटोमेटिक किए जाने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि चालान स्वत जनरेट होने से इनकी संख्या में इजाफा होगा. साथ ही नागरिकों में नियम पालन की प्रवृत्ति बढ़ेगी.

बाल वाहिनियों की करे जांच

जिला कलेक्टर ने बाल वाहिनियों को लेकर भी विशेष निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करे कि स्कूल की बाल वाहिनी परमिट की शर्तों का उल्लंघन तो नहीं कर रही है यदि ऐसा करती पाई गई तो उन पर कार्रवाई करें. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण धारा सिंह मीणा, आरटीओ राजेंद्र वर्मा, डीटीओ राजीव विजय पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुनव्वर अली सहित ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details