राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : करधनी क्षेत्र में सब्जी विक्रेता मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील - jaipur news

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र को सील कर दिया है. साथ ही व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

जयपुर कालवाड़ न्यूज, jaipur news
हर एक दो दिन मिलते हैं करधनी में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 11, 2020, 8:37 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).राजधानी के करधनी थाना इलाके में सोमवार को फिर एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला. करधनी के शेखावत मार्ग के जीण माता नगर में एक सब्जी विक्रेता जो झोटवाड़ा इलाके में सब्जी का ठेला लगाता था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

करधनी में कोरोना पॉजिटिव

अभी कुछ दिन पहले नगर निगम की तरफ से लोगों की जांच की गई थी, जिनमें यह सब्जी वाला जो पंचायत समिति के पास ठेला लगाता था, तभी इस ठेले वाले ने अपनी भी जांच करवाई थी. जिसके पश्चात रिपोर्ट आने पर यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ें:अजमेर: कोरोना से खौफजदा युवक ने की आत्महत्या, कोविड-19 वार्ड के बाथरूम में लगाई फांसी

कोरोना रिपोर्ट आने के बाद बाद करधनी थाना को सूचना दी गई. चिकित्सा टीम ने आकर व्यक्ति को निम्स हॉस्पिटल में भेजा. कोरोना पॉजिटिव मिलने पर डीसीपी कविंद्र सिंह सागर, झोटवाड़ा एसीपी अमित सिंह और करधनी थाना अधिकारी रामकृष्ण विश्नोई जाकर‌ पूरी कॉलोनी को सील करवा दिया.

प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम ने आकर परिजनों के सैंपल मणिपाल हॉस्पिटल भिजवाए गए हैं. साथ ही कॉलोनी को सैनिटाइज करवा कर सील कर दिया गया है. बता दें, करधनी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव का चौथा केस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details