वीडिओ परीक्षा में नियुक्ति पर क्या बोले मंत्री जयपुर.ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए अभी 1 महीने का इंतजार और करना होगा. मंगलवार को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले वीडीओ भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के आवास का घेराव किया. 50 दिन बीत जाने के बाद भी चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग उठाई. जिस पर मंत्री रमेश मीणा ने 1 महीने का समय और लगने की बात कही है.
ग्रामीण विकास अधिकारी के 5396 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बीते साल जुलाई में भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 4557 पद और टीएसपी के 839 पदों पर बेरोजगारों ने अपना भाग्य आजमाया. लिखित परीक्षा के जरिए 10942 उम्मीदवारों का चयन किया गया. इन सभी को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया गया. इसके बाद फाइनल रिजल्ट भी जारी हो चुका है, लेकिन अब तक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है.
पढ़ें:ग्राम विकास अधिकारी के 5396 पदों में 4774 अभ्यर्थियों का हुआ फाइनल सलेक्शन, बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट
ऐसे में अभ्यर्थियों ने पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के आवास का रुख किया. अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव ने बताया कि जिला आवंटन और जॉइनिंग की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने पंचायती राज मंत्री के आवास का घेराव किया. अभ्यर्थियों को सुनने के लिए मंत्री रमेश मीणा बाहर आए और उन्होंने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में अभी 1 महीने का समय और लगने की बात कही.
पढ़ें:ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन 6 सितंबर से, जानिए क्या है प्रक्रिया
उपेन ने बताया कि करीब 20 दिन पहले भी पंचायती राज मंत्री का दरवाजा खटखटाया था. उस वक्त भी जल्द नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था. लेकिन वो जल्द अब तक नहीं आया. जिसे लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है. यही वजह है कि उन्होंने मंगलवार को फिर यहां आवास का घेराव किया. हालांकि अब 1 महीने का समय लगने की बात कही है. उपेन ने सफल अभ्यर्थियों के हवाले से कहा कि यदि एक महीने बाद भी जिला आवंटन कर नियुक्ति नहीं दी जाती, तो फिर मंत्री के आवास के बाहर आकर बैठेंगे. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार युवाओं के लिए बजट लाने की बात कर रही है, युवाओं की हितैषी होने की बात कर रही है, फिर समय पर रोजगार क्यों नहीं दे पा रही.