राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोहरा के समर्थन में वसुंधरा राजे 4 मई को जयपुर में करेंगी रोड शो

मुख्यमंत्री गहलोत के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जयपुर में करेगी रोड शो

रामचरण बोहरा के समर्थन में वसुंधरा राज्य 4 मई को करेगी रोड शो

By

Published : Apr 21, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 5:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चुनाव प्रचार का शोर थमने के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे रोड शो करेंगी. यह रोड शो जयपुर में भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा के समर्थन में किया जाएगा. राजस्थान में दूसरे चरण के तहत 6 मई को 12 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसका चुनाव प्रचार 4 मई को थम जाएगा. चुनावी प्रचार थमने के ठीक पहले जयपुर के परकोटा में यानी पुराने शहर में वसुंधरा राजे रोड पर घूम कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेगी. इस दौरान उनके साथ जयपुर शहर भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा और शहर से जुड़े सभी भाजपा विधायक प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

रामचरण बोहरा के समर्थन में वसुंधरा राज्य 4 मई को करेगी रोड शो

इससे पहले मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीसीसी चीफ सचिन पायलट के साथ जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में बापू नगर में रोड शो किया था. वहीं पैदल घूम कर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील भी की थी. जिसके बाद भाजपा ने भी गहलोत के इस रोड शो का काउंटर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का रोड शो करना तय किया है.

यहां आपको बता दें की रामचरण बोहरा राजे के नजदीकी नेताओं में शामिल है. यही कारण है की बोहरा के चुनाव प्रचार की शुरुआत में बगरू में हुई सभा को भी राजे ने संबोधित किया था. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी राजे रोड शो के जरिए बोहरा के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगी, ताकि इस चुनाव में बोहरा की स्थिति मजबूत बनी रहे.

हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में करीब 5 लाख से अधिक वोटों से जीतने वाले रामचरण बोहरा ने अपने चुनाव प्रचार में खुद को झोंक रखा है और लगातार जयपुर लोकसभा क्षेत्र के हर क्षेत्र में पहुंचकर हर मतदाताओं से संपर्क करने की कोशिश में जुटे हैं. इस ही कड़ी में रविवार को भी सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बोहरा का रोड शो हुआ और इस दौरान उन्होंने कभी ट्रैक्टर चलाकर तो कभी साफा बंधवाकर आम जनता को खुश कर वोट की अपील की.

Last Updated : Apr 21, 2019, 5:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details