राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे ही राजस्थान की मुख्मंत्री बनेंगी: विकेश खोलिया - jaipur news

चाकसू में शनिवार को वसुंधरा जन रसोई का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान पूर्व एससी आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे फिर से प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी.

Vasundhara Raje,  Rajasthan Latest News
वसुंधरा राजे फिर से प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी

By

Published : Jun 20, 2021, 4:59 AM IST

चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू में शनिवार को वसुंधरा जन रसोई का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान पूर्व एससी आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बच्चों के साथ धरने पर बैठने के मामले पर बाल सरंक्षण आयोग ने कहा- राजनीति चमकाने का है तरीका

खोलिया ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सुशासन का नाम वसुंधरा सरकार है. वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल में राजस्थान के हर वर्ग के लिए कई सौगातें दी. आज प्रदेश मे बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आमजन डरा हुआ है. राजस्थान की जनता वसुंधरा राजे के कार्यकाल को याद कर रही है.

वसुंधरा राजे फिर से प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी

विकेश खोलिया ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे ही सुशासन ला सकती है. राजस्थान में आज भी वसुंधरा राजे के काम बोल रहे हैं. वहीं, उन्होंने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर चस्पा पार्टी पोस्टरों में राजे की फोटो गायब होने पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में फिर से वसुंधरा राजे ही राजस्थान की सीएम बनेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details