जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शुक्रवार को हुए प्रदेश भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे कुछ खफा-खफा नजर आई. आलम यह था कि प्रदर्शन के दौरान हुई सभा के लिए बनाए गए मंच पर बैठने से भी उन्होंने मना कर दिया. हालांकि, बाद में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मान मनुहार के बाद राजे मंच पर आकर बैठी.
दरअसल, वसुंधरा राजे की नाराजगी की एक खास वजह थी और वो थी इस प्रदर्शन के लिए तैयार हुए भाजपा के बैनर होर्डिंग और पोस्टर जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम और फोटो दोनों ही नदारद थे. बताया जा रहा है कि जब इसकी सूचना राजे को मिली तो वे नाराज हो गई यही कारण है कि जब पैदल मार्च सभा स्थल तक पहुंची तो राजे ने मंच पर चढ़ने पर मना कर दिया.