राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी के प्रदर्शन में नाराज वसुंधरा राजे ने मंच पर चढ़ने से किया मना, आखिर क्यों? - jaipur news

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शुक्रवार को हुए प्रदेश भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कुछ खफा-खफा नजर आई. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान हुई सभा के लिए बनाए गए मंच पर बैठने से भी इंकार कर दिया. लेकिन बाद में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मान मनुहार के बाद राजे मंच पर बैठी.

वसुंधरा राजे, Vasundhara Raje
वसुंधरा राजे

By

Published : Dec 20, 2019, 9:30 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 8:14 AM IST

जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शुक्रवार को हुए प्रदेश भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे कुछ खफा-खफा नजर आई. आलम यह था कि प्रदर्शन के दौरान हुई सभा के लिए बनाए गए मंच पर बैठने से भी उन्होंने मना कर दिया. हालांकि, बाद में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मान मनुहार के बाद राजे मंच पर आकर बैठी.

मंच पर चढ़ने से वसुंधरा राजे ने किया मना

दरअसल, वसुंधरा राजे की नाराजगी की एक खास वजह थी और वो थी इस प्रदर्शन के लिए तैयार हुए भाजपा के बैनर होर्डिंग और पोस्टर जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम और फोटो दोनों ही नदारद थे. बताया जा रहा है कि जब इसकी सूचना राजे को मिली तो वे नाराज हो गई यही कारण है कि जब पैदल मार्च सभा स्थल तक पहुंची तो राजे ने मंच पर चढ़ने पर मना कर दिया.

पढ़ें-CAA के समर्थन में बीजेपी के प्रदर्शन से जुड़े पोस्टरों से पूर्व CM राजे की फोटो गायब

हालांकि, होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और इस कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर जयपुर आए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का फोटो जरूर था. लेकिन राजस्थान से एकमात्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का ही फोटो इन हार्डिंग में शामिल किया गया. जबकि, वसुंधरा राजे सहित अन्य बड़े नेताओं को दरकिनार कर दिया गया.

Last Updated : Jan 16, 2020, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details