जयपुर.पुरानी संसद में कार्यवाही का आज आखिरी दिन था. आजादी और संविधान को अपनाने की गवाह इस इमारत को विदाई देने पक्ष-विपक्ष के तमाम सांसद सेंट्रल हॉल पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. आज के इस खास दिन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने उन दिनों को याद किया जब वो पहली बार संसद पहुंची थीं. इस मौके पर राजे ने संसद में शपथ के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
यादें हमेशा स्मृति में रहेंगी: राजे ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आज से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था नए संसद भवन से शुरू हो रही है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह है. अब नये जोश, नये संकल्प और नये सपनों के साथ देश की तकदीर संवारने का पुनीत कार्य इस पवित्र मंदिर में होगा. देश को मिली इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार. राजे ने आगे लिखा कि जहां तक पुराने संसद भवन की बात है, मेरे लिए वह राजनीति का विश्वविद्यालय था. जहां मैंने बहुत कुछ सीखा. उसको लेकर मेरी कई स्मृतियां रही हैं.
उन्होंने लिखा कि बचपन में उस भवन में राजमाता को राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुए देखा है. मेरे आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को देश सेवा का धर्म निभाते हुए भी देखा है. आज मुझे याद आ रहा है वो पल जब मैंने झालावाड़-बारां सांसद के रूप में उस पुराने संसद भवन में शपथ ली थी. इसलिए यह मेरे लिए महज एक भवन ही नहीं, बल्कि एक पवित्र धाम से बढ़कर है. सच तो यह है कि देश की सबसे बड़ी पंचायत 'संसद भवन' की यादें मेरे स्मृति पटल पर हमेशा जीवंत रहेंगी.