राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश को मिला नया संसद भवन: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने वीडियो शेयर कर याद किए वो दिन - लोकतांत्रिक व्यवस्था नए संसद भवन से शुरू

लोकतांत्रिक व्यवस्था मंगलवार से नए संसद भवन से शुरू हो गई. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने संसदीय कार्यकाल के उन दिनों याद किया जब उन्होंने पहली बार संसद में शपथ ली थी.

Vasundhara Raje on new parliament building
राजे ने वीडियो शेयर कर याद किए वो दिन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2023, 11:18 PM IST

जयपुर.पुरानी संसद में कार्यवाही का आज आखिरी दिन था. आजादी और संविधान को अपनाने की गवाह इस इमारत को विदाई देने पक्ष-विपक्ष के तमाम सांसद सेंट्रल हॉल पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. आज के इस खास दिन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने उन दिनों को याद किया जब वो पहली बार संसद पहुंची थीं. इस मौके पर राजे ने संसद में शपथ के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

यादें हमेशा स्मृति में रहेंगी: राजे ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आज से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था नए संसद भवन से शुरू हो रही है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह है. अब नये जोश, नये संकल्प और नये सपनों के साथ देश की तकदीर संवारने का पुनीत कार्य इस पवित्र मंदिर में होगा. देश को मिली इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार. राजे ने आगे लिखा कि जहां तक पुराने संसद भवन की बात है, मेरे लिए वह राजनीति का विश्वविद्यालय था. जहां मैंने बहुत कुछ सीखा. उसको लेकर मेरी कई स्मृतियां रही हैं.

पढ़ें:Women Reservation Bill : राजस्थान में बिल का स्वागत, महिलाएं बोलीं- यह सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा

उन्होंने लिखा कि बचपन में उस भवन में राजमाता को राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुए देखा है. मेरे आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को देश सेवा का धर्म निभाते हुए भी देखा है. आज मुझे याद आ रहा है वो पल जब मैंने झालावाड़-बारां सांसद के रूप में उस पुराने संसद भवन में शपथ ली थी. इसलिए यह मेरे लिए महज एक भवन ही नहीं, बल्कि एक पवित्र धाम से बढ़कर है. सच तो यह है कि देश की सबसे बड़ी पंचायत 'संसद भवन' की यादें मेरे स्मृति पटल पर हमेशा जीवंत रहेंगी.

पढ़ें:ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता: उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी

जोशी ने दी शुभकामनाएं: नए संसद भवन में लोकतांत्रिक व्यवस्था शुरू होने पर चितौड़ से सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी शुभकामनाएं दी. जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि नए संसद भवन का ये प्रथम और ऐतिहासिक सत्र है. सभी सांसदों और देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि बिल लागू होने से महिलाओं की शक्ति और आत्मविश्वा बढेगा.

पढ़ें:BJP Parivartan Yatra : राजस्थान में बाहरी राज्यों के नेताओं का लग रहा जमावड़ा, लेकिन चर्चा में वसुंधरा राजे की दूरी

सीपी जोशी ने कहा मोदी सरकार ने देश को मजबूत करने और महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री समर्थ योजना जैसी योजनाओं के साथ जनधन खाते खोलने, शौचालय निर्माण के ऐतिहासिक कार्य किए हैं. जोशी ने कहा कि कांग्रेस इतने साल सत्ता में रहते हुए बिल क्यों नहीं पारित करवा पाई? कोई भी काम करने में इच्छा शक्ति का होना आवश्यक है, मोदी सरकार कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details