जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देने जा रही है. इस योजना के पहले चरण के तहत गुरुवार से 40 लाख महिलाओं और बच्चियों को स्मार्टफोन देने की योजना का आगाज भी हो गया. सीएम गहलोत की योजना पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सवाल खड़े किए हैं. राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी सरकार के समय भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत फोन दिया गया. तब इसी कांग्रेस ने चुनावी योजना बताकर आपत्ति दर्ज कराई थी, अब हमारी योजना का नाम बदलकर झूठा क्रेडिट लेने का काम हो रहा है.
शेयर किए महिलाओं की फोटो व वीडियोःपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि भामाशाह योजना के पात्र परिवारों को ’भामाशाह डिजिटल परिवार योजना’ के तहत हमारी भाजपा सरकार 1 हजार रुपए की दो किस्तों के माध्यम से स्मार्टफोन वितरित कर डिजिटली सशक्त बनाने का काम पहले ही कर चुकी है. उस समय कांग्रेस ने इसे चुनावी योजना बताकर आपत्ति जताई थी, लेकिन आज वहीं कांग्रेस हमारी योजना का नाम बदलकर झूठा क्रेडिट लेने का काम कर रही है. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में उस वक्त योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं की फोटो और वीडियो को भी शेयर किया.