राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे को एक बार फिर प्रदेश भाजपा के पोस्टर में मिली जगह, क्या हैं इसके सियासी मायने?

भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे नए पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो लगने से सियासी चर्चाएं शुरू हो गई है.

Vasundhara Raje in new poster of BJP, what could be its political meaning, know here
वसुंधरा राजे को एक बार फिर प्रदेश भाजपा के पोस्टर में मिली जगह, क्या हैं इसके सियासी मायने?

By

Published : Apr 14, 2023, 7:04 PM IST

जयपुर.प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर लगा पोस्टर एक बार फिर चर्चाओं में है. इस पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का फोटो लगाया गया है, जबकि केंद्र बीजेपी की मानें तो भाजपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की फोटो होनी चाहिए. लेकिन राजे की फोटो को मिली प्राथमिकता आने वाले विधानसभा को लेकर कुछ अलग ही तस्वीर बयां कर रही है.

पोस्टर में राजे: प्रदेश बीजेपी में पोस्टर में फोटो को लेकर हमेशा से सियासी चर्चाएं बनी रही हैं. साढ़े 3 साल पहले जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगने वाले होर्डिंग से हटाया गया था, तब भी खासी चर्चा हुई. कहा गया था कि वसुंधरा राजे को अब राजस्थान की सियासत से अलग कर दिया गया है, लेकिन बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टरों में फिर से वसुंधरा राजे को जगह दी गई है. राजनीति के जानकार इसको लेकर मान रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे का बोलबाला रहने वाला है.

पढ़ेंःपायलट के पोस्टर हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नगर निगम के कार्मिक ने कहा- साहब के आदेश से हट रहे

ये हुआ होर्डिंग में बदलावः दरअसल साढ़े 3 साल पहले डॉ सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. उसके बाद बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग में बदलाव किया गया था और उस होर्डिंग में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की फोटो लगाई गई थी. वसुंधरा राजे के फोटो को पोस्टर से हटाया गया था. पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे के बाद फिर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो लगाया है. हालांकि कुछ दिन बाद गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद उनकी फोटो को हटा दिया था. शुक्रवार को फिर नया होर्डिंग लगाया गया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, बीच में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अध्यक्ष सीपी जोशी की फोटो लगाई गई है.

पढ़ेंःराजे का विरोधियों को संदेश...कहा- प्रेस और पोस्टर में नहीं, जनता के बीच में जाना होगा

दरअसल केंद्र बीजेपी की मानें तो जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो लगी हुई है. उसी प्रकार अगर किसी प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, तो मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की फोटो लगेगी और अगर सरकार नहीं है तो प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष की फोटो लगेगी. पूर्व के किसी नेता की फोटो नहीं लगती है. लेकिन इस बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के फोटो को शामिल किया गया है, जबकि राजे अभी किसी प्रदेश के बड़े पद पर नहीं हैं, वो सिर्फ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details