जयपुर.पेपर लीक का मामला प्रदेश की गहलोत सरकार के लिए गले की फांस बना हुआ है. बीजेपी कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ती, जिससे वह पेपर लीक पर सरकार को निशाने पर ले सके. इसी कड़ी में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक निजी यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में पेपर लीक पर गहलोत सरकार को जमकर कोसा. राजे ने कहा कि मैं भी एक मां हूं, बच्चों का दर्द समझ सकती हूं कि वे रीट की परीक्षा में कैसे छले गए हैं.
'रीट की परीक्षा में छले गए': राजे ने कहा कि मैं भी एक मां हूं. इस नाते मेरी आप सब विद्यार्थियों को सलाह है कि आप कभी सीखना कभी बंद न करें, क्योंकि दुनिया लगातार बदल रही है और इन परिवर्तनों के साथ बने रहने के लिए अपने ज्ञान और कौशल का लगातार विस्तार करना महत्वपूर्ण है. आप तो भाग्यशाली हैं. मैं उन बच्चों का भी दर्द समझ सकती हूं, जो रीट की परीक्षा में छले गए. पूर्व सीएम ने कहा कि इस वर्ष केंद्रीय बजट में शिक्षा का का बजट 1.12 लाख करोड़ रुपए है, जो अब तक का सर्वाधिक और पिछले वर्ष की तुलना में 8% अधिक है. यह पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखना बेहद जरूरी है कि हमारे टैक्स के पैसे का सरकार सदुपयोग कर रही है या नहीं.