जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के 4 साल पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तीखा हमला बोला. राजे ने कहा कि 4 साल तक सीएम की कुर्सी के लिए झगड़ती रही कांग्रेस किस बात का जश्न मना रही है ?. वसुंधरा राजे अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हुईं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को तो राजस्थान के लोगों को मुंह दिखाने का भी हक नहीं है. वे भारत जोड़ने वाले नहीं, वादा तोड़ने वाले हैं. राहुल पहले किसानों का 10 दिन में सम्पूर्ण कर्जा माफ करने का वादा पूरा करते फिर यहां आते तो जनता स्वागत करती.
जश्न मनाने जैसा कोई काम नहीं किया : वसुंधरा राजे ने कहा कि सरकार चार साल का जश्न मना रही है, लेकिन ऐसा कोई काम सरकार ने चार साल में नहीं किया, जिसका ये जश्न मना सके. सीएम के गृह जिले जोधपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना को लेकर राजे ने कहा कि सरकार संवेदनशील होती तो जश्न नहीं मनाती. इनकी खुद की विधानसभा में इतना बड़ा जख्म हुआ है. 32 आदमी मारे गए हैं और भी मौतें हो सकती हैं. राजे ने राज्य सरकार के चार साल को शून्य मार्किंग दी है. उन्होंने कहा कि सरकार चार साल में कुछ नहीं कर पाई है. प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. जनता पर ध्यान देने की बजाय सब कुर्सी के पीछे लगे हुए हैं. नेताओं को अपने झगड़ों से फुर्सत ही नहीं मिली.
भारत जोड़ो नहीं वादा तोड़ने वाली यात्रा : राजे ने भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि यह भारत जोड़ो नहीं बल्कि मेरे हिसाब से वादा तोड़ने वाली यात्रा निकली है. 100 दिन यात्रा को हो गए, जवाब तो देने चाहिए, 10 दिन के अंदर किसानों का पूरा कर्जा माफ करने की बात हुई थी, उसका क्या हुआ. ये वही राहुल हैं जिन्होंने यह कहा था कि जो नेता या मंत्री जनता की बात को नहीं सुनेगा उसे तुरंत बाहर करेंगे. लेकिन आज हालत यह है कि मंत्री-विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है. राहुल गांधी को अपनी पार्टी को जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि जो जनता की सुनवाई नहीं करेगा, चाहे कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो, उसे सरकार से बाहर कर दूंगा. यहां तो मंत्रियों और विधायकों की भी सुनवाई नहीं हो रही, जनता तो दूर की बात है.
क्लेस नहीं तो होटलों में बंद क्यों रहे : वसुंधरा राजे ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान में अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत जोड़ने चले हैं. राहुल गांधी कह रहे हैं कि राजस्थान कांग्रेस में कोई क्लेस नहीं है. क्लेस नहीं होता तो वे होटलों में क्यों बंद रहते ?. राजे ने कहा कि महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न, गैंगवार, गैंगरेप्स में इस सरकार ने तरक्की की है. इनकी वजह से राजस्थान की पूरे देश में अलग पहचान बन गई है. आज प्रदेश में विकास का अकाल है. आज जनता से बात करो तो सभी पहले यही कहते हैं कि भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अच्छे काम किए, लेकिन इस सरकार ने उनका नाम बदलने और हमारी योजनाओं को बंद करने के अलावा कुछ नहीं किया. आज राजस्थान को पिछड़े राज्यों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है, जबकि सरकार को चाहिए था कि हमारी अच्छी योजनाओं को बंद करने की बजाय उन्हें आगे बढ़ाते और नई स्कीम्स भी शुरू करते.