जयपुर. गहलोत सरकार के मंत्री में चल रही जुबानी जंग पर (Fight in Rajasthan Congress) बीजेपी ने एक बार फिर तीखा पलटवार किया है. इस बार पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सीएम गहलोत से मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने की मांग की है. देवनानी ने कहा कि मंत्री व विधायक आपस में उलझ रहे हैं, सरकार की उल्टी गिनती शुरू है. गहलोत तुरंत कुर्सी छोड़ें. उन्होंने कहा कि आंतरिक कलह में उलझी कांग्रेस सरकार प्रदेश पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रही है. मुख्यमंत्री गहलोत अपने ही विधायकों का विश्वास खो चुके हैं, फिर भी कुर्सी पर बने हुए हैं.
अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. वह अपने ही आंतरिक कलह से पतन के कगार पर पहुंचती जा रही है. मंत्री और विधायक ही आपस में उलझ रहे हैं . कुछ मंत्री और विधायक तो यह भी मान चुके हैं कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह निपट जाएगी. देवनानी ने ने कहा कि अब तो मंत्री और कांग्रेस के विधायक ही आपस में उलझ कर न केवल अपनी सरकार की किरकिरी कर रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कोस रहे हैं.
गुढ़ा के बयान दिया आधारः देवनानी ने कहा कि सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का बयान ही कांग्रेस सरकार का खोखलापन उजागर करने के लिए काफी है कि गहलोत खेमे के पास महज एक फॉर्च्यूनर के लायक विधायक रह गए हैं .देवनानी ने कहा, अब तो गहलोत खेमे के विधायक पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी मान चुके हैं कि अगली बार कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी. गुजरात में शर्मा ने कहा बताते हैं कि राजस्थान में 15 से अधिक विधायक अगली बार चुनाव नहीं जीतेंगे. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कांग्रेस की ही विधायक दिव्या मदेरणा आए दिन सरकार को कटघरे में खड़ी करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत को कोसती नजर आती हैं.