राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के मंत्री और विधायक आपस में उलझ रहे हैं, सरकार जनता का विश्वास खो चुकी : देवनानी - सरकार जनता का विश्वास खो चुकी

गहलोत सरकार के मंत्रियों के बीच चल रही जुबानी जंग को लेकर बीजेपी ने (Vasudev Devnani Targets Congress) निशाना साधा है. बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने मंत्रियों की इस बगावत पर सीएम गहलोत को जिम्मेदार मानते हुए इस्तीफे की मांग की है.

Vasudev Devnani
Vasudev Devnani

By

Published : Nov 10, 2022, 11:01 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार के मंत्री में चल रही जुबानी जंग पर (Fight in Rajasthan Congress) बीजेपी ने एक बार फिर तीखा पलटवार किया है. इस बार पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सीएम गहलोत से मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने की मांग की है. देवनानी ने कहा कि मंत्री व विधायक आपस में उलझ रहे हैं, सरकार की उल्टी गिनती शुरू है. गहलोत तुरंत कुर्सी छोड़ें. उन्होंने कहा कि आंतरिक कलह में उलझी कांग्रेस सरकार प्रदेश पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रही है. मुख्यमंत्री गहलोत अपने ही विधायकों का विश्वास खो चुके हैं, फिर भी कुर्सी पर बने हुए हैं.

अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. वह अपने ही आंतरिक कलह से पतन के कगार पर पहुंचती जा रही है. मंत्री और विधायक ही आपस में उलझ रहे हैं . कुछ मंत्री और विधायक तो यह भी मान चुके हैं कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह निपट जाएगी. देवनानी ने ने कहा कि अब तो मंत्री और कांग्रेस के विधायक ही आपस में उलझ कर न केवल अपनी सरकार की किरकिरी कर रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कोस रहे हैं.

गुढ़ा के बयान दिया आधारः देवनानी ने कहा कि सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का बयान ही कांग्रेस सरकार का खोखलापन उजागर करने के लिए काफी है कि गहलोत खेमे के पास महज एक फॉर्च्यूनर के लायक विधायक रह गए हैं .देवनानी ने कहा, अब तो गहलोत खेमे के विधायक पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी मान चुके हैं कि अगली बार कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी. गुजरात में शर्मा ने कहा बताते हैं कि राजस्थान में 15 से अधिक विधायक अगली बार चुनाव नहीं जीतेंगे. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कांग्रेस की ही विधायक दिव्या मदेरणा आए दिन सरकार को कटघरे में खड़ी करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत को कोसती नजर आती हैं.

पढे़ं :Devnani on Gehlot Government: 'कांग्रेस प्रदेश में केवल टाइम पास कर रही है, 2023 में होगा सूपड़ा साफ'

आंतरिक कलह के चलते विश्वास खोयाः देवनानी ने कहा कि आंतरिक कलह में उलझी कांग्रेस सरकार प्रदेश पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रही है. कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है . बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं. इन सबके बावजूद गहलोत से कुर्सी पर बने हुए हैं . देवनानी ने कहा कि सरकार आंतरिक कलह में उलझी हुई है, तो उससे जनता को उम्मीदें करना बेमानी है. जब मुख्यमंत्री गहलोत अपने ही विधायकों का विश्वास खो चुके हैं, तो उन्हें तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए.

धर्म बदलने के लोगों को दिए जा रहे हैं प्रलोभनः देवनानी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान में विभिन्न शहरों, कस्बों और गांवों में गरीबों व ग्रामीणों को भ्रमित कर और पूजा-पाठ से अनर्थ होने का भय दिखाकर ईसाई बनाया जा रहा है. वोट बैंक बढ़ाने और तुष्टिकरण की नीति के कारण कांग्रेस सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है. किसी भी व्यक्ति को धर्मांतरण कराना संविधान के विपरीत है, इसलिए सरकार को इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए तुरंत प्रभाव से कदम उठाने चाहिए.

देवनानी ने कहा कि राजधानी जयपुर की चाकसू तहसील के अधीन वाटिका ग्राम पंचायत में पिछले काफी समय से धर्मांतरण का कुचक्र चल रहा है. फिर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनकी पूरी सरकार और पुलिस व जिला प्रशासन सोया हुआ है. उन्होंने कहा कि यह तो और भी शर्मनाक बात है कि सरकार की नाक के नीचे इतना बड़ा षड़यंत्र चल रहा है और सरकार कुछ भी नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details