राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम, जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर विमोचन - पोस्टर विमोचन

जयपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने पोस्टर विमोचन किया. जिसके तहत कल से गांधी संदेश यात्रा के साथ जयंती के शुभारंभ होगा.

जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर विमोचन,150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

By

Published : Oct 1, 2019, 8:41 PM IST

जयपुर. जिला स्तर पर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम का कलेक्टर जगरुप सिंह यादव ने पोस्टर विमोचन किया. कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक प्रदर्शनी और स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. वही कल गांधी संदेश यात्रा शिक्षा संकुल से गांधी सर्किल तक निकली जाएगी. तो वही समापन समारोह रविन्द्र मंच पर आयोजित होंगे. रामनिवास बाग स्थित रविन्द्र मंच में होने वाले इन तीन दिवसीय कार्यक्रमो में 'मोहन से महात्मा' प्रदर्शनी के अलावा विद्यार्थियों की चित्रकला, भाषण, निबंध प्रतियोगिताएं और संगोष्ठी का आयोजन होगा.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

तो वही गांधी जयंती के दिन यानी बुधवार को गांधी सन्देश के साथ गांधी सर्किल तक सन्देश यात्रा भी निकाली जाएगी. जिसमें स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी, स्काउट गाइड सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे. पोस्टर विमोचन के दौरान कलेक्टर जगरूप सिंह ने बताया, की कल सुबह 9 बजे शिक्षा संकुल से गांधी सर्किल यात्रा निकाली जाएगी. तो वही 10 बजे रविन्द्र मंच पर वीरांगनाओं की ओर से बापू के जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा.

पढ़े: श्रीगंगानगर में बेखौफ बदमाश...आंखों में मिर्च डालकर दिनदहाड़े लूटे साढ़े 15 लाख

इसके बाद 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे 'गांधी के सपनों का भारत' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता और उसके बाद 'गांधी अतीत नहीं भविष्य भी है' विषय पर विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी. साथ ही महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा 6 स्थानों को गांधी वाटिका के रूप में विकसित करने और यहां पर 150 पौधें लगाने का संकल्प लिया गया है. इसके तहत सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, शिक्षा संकुल, कूकस पार्क, सिल्वर पार्क और मुहाना में ये पौधे लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details