जयपुर.रेल यात्रियों को अब इंदौर जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल सकता है. भारत की अर्ध हाईस्पीड ट्रेन के (vande bharat train from Jaipur to indore) अब जल्द इंदौर और जयपुर के बीच चलने के आसार हैं. जनवरी 2023 में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की उम्मीद है. इंदौर-जयपुर ट्रेन का मेंटेनेंस भी इंदौर में होगा.
जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन के लिए इंदौर-जयपुर और जबलपुर-इंदौर का रूट शेड्यूल तैयार किया गया है. वंदे भारत ट्रेन इंटरसिटी की तरह एक दिन में एक फेरा लगाएगी. इस ट्रेन में 16 कोच का रेक भी आने वाला है. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है. ट्रेन में जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमेटिक डोर समेत अन्य कई सुविधाएं हैं. वंदे भारत ट्रेन इंदौर से सुबह 5:50 बजे चलकर 7:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी. 8:30 बजे नागदा और दोपहर 12:45 बजे सवाईमाधोपुर होकर दोपहर 2:40 बजे दुर्गापुरा जयपुर पहुंचेगी. जयपुर से दुर्गापुरा से दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर 4:45 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी. रात 9:25 बजे नागदा से रवाना होकर 10:35 बजे उज्जैन होकर 12:15 बजे इंदौर पहुंचेगी. ट्रेन का संचालन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल और इंदौर- जबलपुर को पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से किया जाएगा.