राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Promise Day 2023: प्रॉमिस डे पर करें अपने दोस्त और साथी से वादा, आप देंगे हर हालात में साथ - Promise Day 2023

Promise Day 2023, वेलेंटाइन डे का पांचवां दिन प्रॉमिस डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन अपने साथी को प्यार का एहसास एक वादा देकर किया जाता है. ऐसा वादा जो पल दो पल का न हो बल्कि हो सदा के लिए.

Promise Day 2023
वादा करें सदा के लिए

By

Published : Feb 11, 2023, 9:59 AM IST

अलवर.वैलेंटाइन्स वीक 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर समाप्त होता है. इस हफ्ते में हर दिन खास होता है, प्रत्येक दिन को किसी न किसी रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. रोज डे के बाद प्रपोज डे आता है, उसके बाद चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिर में वैलेंटाइन डे आता है. वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन को प्रॉमिस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को सबसे खास दिन मानते हैं.

इस दिन लवर्स एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हैं. पार्टनर से प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप में मजबूती आती है इसलिए कपल्स इस दिन को काफी अच्छी तरह से सेलिब्रेट करते हैं. रिश्ते में प्रॉमिस का खास महत्व होता है. जिन्हें कभी नहीं तोड़ना चाहिए. अगर कभी कोई कुछ गलत करने जा रहा हों तो पार्टनर से किया हुआ प्रॉमिस उसे याद करना चाहिए. जिससे वो गलत काम करने से रुक जाए.

रिलेशनशिप में एक दूसरे की खुशी से ज्यादा कुछ अहम नहीं होता है. कुछ लोग रिलेशनशिप में आ जाते हैं, लेकिन छोटी-छोटी बातों से रिलेशन में परेशान रहते हैं इसलिए कोशिश करें कि न तो आप दुखी हों और न ही कुछ ऐसा काम करें कि सामने वाले को दुख पहुंचे. रिश्ते में रिस्पेक्ट करना सबसे अधिक जरूरी है, जिस रिलेशन में रिस्पेक्ट नहीं होता है उसमें Longevity का अभाव होता है. मतलब आदर न हो तो रिश्ते में ठहराव नहीं होता. चाहें पति पत्नी का रिश्ता हो या फिर गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड का. रिश्ते का एहतराम करें और पार्टनर के बारे में भूलकर भी कभी अपशब्द या कुछ ऐसा न बोलें, जिससे सामने वाले के मन को ठेस पहुंचे.

रिलेशन में प्यार का काफी महत्व होता है, इसलिए सामने वाले से प्रॉमिस करें कि आपका प्यार कभी भी उसके लिए कम नहीं होगा. उसके प्यार पर सिर्फ सामने वाले का हक होगा. ऐसा नहीं है कि यह वीक प्यार करने वालों के लिए ही बना है. यार-दोस्तों में आपस में भी इस वीक को लेकर बहुत उत्साह रहता है. कई युवा दोस्त गिफ्ट ले देकर अपनी दोस्ती पक्की करते हैं और प्रॉमिस डे पर उनसे कोई ऐसा वादा करते हैं जो वो हमेशा निभा सकें.रिश्ता कोई भी हो पक्का वादा ही उसे मजबूत बनाता है.

पढ़ें- Hug Day 2023 : गले लगाने से एक नहीं कई तरह के होते हैं फायदें, जानिए क्यों खास होता है आलिंगन

अगर आप अपने को कभी नहीं खोना चाहते या किसी अजनबी से जीवनभर का रिश्ता कायम करना चाहते हैं तो यह दिन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इस दिन आप अपने Someone Special से प्रॉमिस कीजिए कि आप उनका साथ हमेशा के लिए चाहते हैं और हर हाल में आप ये रिश्ता जीवन भर निभाएंगे, लेकिन याद रहे कि यह सिर्फ एक कोरा प्रॉमिस न हो बल्कि आप इस पर दिल से अमल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details