अलवर.वैलेंटाइन्स वीक 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर समाप्त होता है. इस हफ्ते में हर दिन खास होता है, प्रत्येक दिन को किसी न किसी रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. रोज डे के बाद प्रपोज डे आता है, उसके बाद चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिर में वैलेंटाइन डे आता है. वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन को प्रॉमिस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को सबसे खास दिन मानते हैं.
इस दिन लवर्स एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हैं. पार्टनर से प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप में मजबूती आती है इसलिए कपल्स इस दिन को काफी अच्छी तरह से सेलिब्रेट करते हैं. रिश्ते में प्रॉमिस का खास महत्व होता है. जिन्हें कभी नहीं तोड़ना चाहिए. अगर कभी कोई कुछ गलत करने जा रहा हों तो पार्टनर से किया हुआ प्रॉमिस उसे याद करना चाहिए. जिससे वो गलत काम करने से रुक जाए.
रिलेशनशिप में एक दूसरे की खुशी से ज्यादा कुछ अहम नहीं होता है. कुछ लोग रिलेशनशिप में आ जाते हैं, लेकिन छोटी-छोटी बातों से रिलेशन में परेशान रहते हैं इसलिए कोशिश करें कि न तो आप दुखी हों और न ही कुछ ऐसा काम करें कि सामने वाले को दुख पहुंचे. रिश्ते में रिस्पेक्ट करना सबसे अधिक जरूरी है, जिस रिलेशन में रिस्पेक्ट नहीं होता है उसमें Longevity का अभाव होता है. मतलब आदर न हो तो रिश्ते में ठहराव नहीं होता. चाहें पति पत्नी का रिश्ता हो या फिर गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड का. रिश्ते का एहतराम करें और पार्टनर के बारे में भूलकर भी कभी अपशब्द या कुछ ऐसा न बोलें, जिससे सामने वाले के मन को ठेस पहुंचे.