बस्सी (जयपुर).जिले में बस्सी के बांसखो सीएचसी केंद्र में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों ने वैक्सीन लगवाई गई. साथ ही सभी को चिकित्सक प्रभारी कमलेश कुमार सैनी की ओर से जागरुक किया गया कि हर व्यक्ति को वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाना चाहिए. इससे किसी भी तरह की कोई बीमारी उत्पन्न नहीं होती है.
इस दौरान आधार कार्ड मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. यह जानकारी चिकित्सक प्रभारी कमलेश कुमार सैनी ने दी और सभी को सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे में जागरूक किया.
पढ़ें:26 मई को किसान संगठनों के काला दिवस मनाने की घोषणा पर बिफरे कटारिया, किसान संगठनों और विपक्षी दलों पर जमकर बरसे
साथ ही उन्होंने कहा कि मुंह पर मास्क लगाकर रहे, बिना वजह बाहर नहीं निकले, 2 गज की दूरी से बात करे इस दौरान सभी को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया. इस दौरान मौके पर एएनएम शकुंतला देवी, अध्यापक पप्पू लाल यादव उपस्थित थे. सभी को वैक्सीन के टीके के बारे में जागरूक किया.
उपजिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का चल रहा कार्य...
पोकरण में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सांसे नहीं थमे इसके लिए राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शालेह मोहम्मद उपजिला अस्पताल का लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. गत दिनों राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की घोषणा के बाद प्लांट का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.
यह भी पढ़ें:Special : कोरोना ने रुलाया, तूफान ने किया तबाह...ETV Bharat पर कुछ यूं छलका किसानों का दर्द
चिकित्सालय में चिन्हित की गई भूमि पर प्लांट का फाउंडेशन भरने का कार्य वर्तमान में चल रहा है. गौरतलब है कि ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रिमत मरीजों को उपचार के लिए पोकरण से जिला स्तर पर स्थित चिकित्सालय में रेफर किया जाता था.
जिससे कई बात कोरोना संक्रमित मरीजों की सांसे बीच रास्ते में ही थम जाती थी. जिसको लेकर राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मरीजों को राहत प्रदान करते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की थी. जिसके बाद ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू कर दिया गया है.