राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : 'उत्सुक कला' प्रदर्शनी के साथ पुस्तक 'उत्सुक' का भी हुआ विमोचन

जयपुर राजधानी के कलानेरी आर्ट गैलरी में 'उत्सुक कला' प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार विद्यासागर उपाध्याय, वरिष्ठ लेखिका डॉ.लक्ष्मी शर्मा ने किया.

जयपुर राजधानी,rajasthan news,jaipur news,राजस्थान न्यूज,पुस्तक विमोचन
'उत्सुक कला' प्रदर्शनी

By

Published : Jan 26, 2020, 1:01 PM IST

जयपुर. राजधानी में कलानेरी आर्ट गैलरी में 'उत्सुक कला' प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. 3 फरवरी तक चलने वाली इस कला प्रदर्शनी में चित्रकार अखिलेश, आरएम पलनिअप्पन, लक्ष्मण एले, योगेश त्रिपाठी, कुमार विकास सक्सेना सहित अन्य चित्रकारों की पेंटिंग लगाई गई है. इस मौके पर रजा फाउंडेशन की रचनात्मक पहल पर वाणी प्रकाशन राजेश्वर त्रिवेदी की पुस्तक 'उत्सुक' का भी विमोचन किया गया.

'उत्सुक कला' प्रदर्शनी

पढ़ें: जन गण मन : यहां आजादी के 17 साल पहले ही फहरा दिया गया था तिरंगा

पुस्तक 'उत्सुक' में समसामयिक 12 कलाकारों के अनूठे साक्षात्कार को सहेजा गया है.वरिष्ठ चित्रकार अखिलेश का कथन है, कि यह देश में पहली पुस्तक है जो युवा कलाकारों पर केंद्रित है. यह पुस्तक राजेश्वर के कला प्रेम का परिणाम है और इसके पीछे कला समझ,युवा कलाकारों के प्रति जिज्ञासा और अथक परिश्रम है.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस तैयारियां जोरों पर, स्कूलों की कराई गई साफ-सफाई

इस पुस्तक में कलाकारों से बातचीत और कुछ सामान प्रश्नों के जवाब से उनकी कला यात्रा स्मरण और दुनियावी समझ को बटोरा गया है. इस किताब के लिए राजेश्वर कलाकारों से उनके स्टूडियो में मिले,उनसे बातचीत की और उनके स्वभाव को समझते हुए उससे उपजे प्रश्नों के जरिए कलाकार के रचनात्मक मन को समझने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details