जयपुर.उदयपुर में हुई 68वीं राज्य स्तरीय स्टेट सब जूनियर टेबिल-टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में जयपुर के उत्कर्ष महावीर ने गोल्ड मेडल जीता है. 10 साल का उत्कर्ष अब इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा. उत्कर्ष का सपना है कि वो एक दिन देश के लिए खेले और देश का नाम रोशन करें.
2 बार के स्टेट चैंपियन को हराया : उत्कर्ष बताता है कि 2 साल पहले पापा बृजेन्द्र प्रसाद और मम्मी शिल्पा वर्मा ने उसे टेबिल टेनिस खेलने के लिए प्रेरित किया. शुरुआत में तो कुछ अधिक लगाव नहीं रहा, लेकिन समय के साथ उसे खेलने में मजा आने लगा. एक साल की प्रैक्टिस के बाद ही उसने जुलाई 2023 जोधपुर में हुए टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद अगस्त में अजमेर और अक्टूबर में जयपुर में हुई प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता. जनवरी 2024 में उदयपुर में हुई 68वीं राज्य स्तरीय स्टेट सब जूनियर टेबिल-टेनिस प्रतियोगिता में 2 बार के स्टेट चैम्पियन को हराते हुए उत्कर्ष ने गोल्ड हासिल किया. उत्कर्ष का कहना है कि उसका सपना है कि वो एक दिन देश के लिए खेले. उत्कर्ष महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय में कक्षा 4 का विद्यार्थी है. उसने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलने के लिए वो जी-जान से मेहनत करेगा.