जयपुर. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू ने शनिवार सुबह पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया है. इसके बाद राजस्थान के नए कार्यवाहक डीजीपी यूआर साहू मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के निर्देश और प्राथमिकताओं पर काम करने की बात कही.
उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में पूरी टीम को साथ लेकर काम करने, मेहनत करते हुए जनता को राहत देने का प्रयास करने और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम और महिला अपराधों पर ठोस कदम उठाए जाएंगे. बता दें कि पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा ने वीआरएस ले लिया था, जिसके बाद यूआर साहू को राजस्थान पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी दी गई है. पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस मुख्यालय में डीजीपी यूआर साहू को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
सरकार की अपेक्षाओं को करेंगे पूरा : कार्यवाहक डीजीपी यूआर साहू ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार कार्यवाहक डीजीपी का पदभार ग्रहण किया गया है. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार पूरी टीम को साथ लेकर काम करने का प्रयास किया जाएगा. कुछ साल बाद पुलिस विभाग में वापस आया हूं. सभी मुद्दों पर टीम के साथ वार्ता करके काम करने का प्रयास करेंगे. गैंगस्टर, साइबर अपराध और महिला अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार की हमसे जो अपेक्षाएं हैं, उनको पूरा करने का काम करेंगे.