राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्कल रंजन साहू ने संभाला कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार, कहा- जनता को राहत देने का करेंगे प्रयास - Utkal Ranjan Sahu

उत्कल रंजन साहू ने राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे. साथ ही, मेहनत करते हुए जनता को राहत देने का प्रयास करेंगे.

Utkal Ranjan Sahu took charge as DGP
उत्कल रंजन साहू ने संभाला डीजीपी का कार्यभार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 1:43 PM IST

उत्कल रंजन साहू ने संभाला डीजीपी का कार्यभार

जयपुर. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू ने शनिवार सुबह पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया है. इसके बाद राजस्थान के नए कार्यवाहक डीजीपी यूआर साहू मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के निर्देश और प्राथमिकताओं पर काम करने की बात कही.

उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में पूरी टीम को साथ लेकर काम करने, मेहनत करते हुए जनता को राहत देने का प्रयास करने और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम और महिला अपराधों पर ठोस कदम उठाए जाएंगे. बता दें कि पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा ने वीआरएस ले लिया था, जिसके बाद यूआर साहू को राजस्थान पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी दी गई है. पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस मुख्यालय में डीजीपी यूआर साहू को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

सरकार की अपेक्षाओं को करेंगे पूरा : कार्यवाहक डीजीपी यूआर साहू ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार कार्यवाहक डीजीपी का पदभार ग्रहण किया गया है. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार पूरी टीम को साथ लेकर काम करने का प्रयास किया जाएगा. कुछ साल बाद पुलिस विभाग में वापस आया हूं. सभी मुद्दों पर टीम के साथ वार्ता करके काम करने का प्रयास करेंगे. गैंगस्टर, साइबर अपराध और महिला अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार की हमसे जो अपेक्षाएं हैं, उनको पूरा करने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें :बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 2 दिन में 6568 बदमाश गिरफ्तार

आबकारी विभाग के साथ मिल करेंगे काम : उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई बड़े मुद्दें हैं. प्रदेश में गैंगस्टर्स के खिलाफ पहले से ही कार्रवाई जारी है. प्राथमिकता में लेकर जो काम होने चाहिए, वो किए जाएंगे. राजस्थान में महिला अपराध को लेकर डीजीपी ने कहा कि महिला अपराध को इन्वेस्टिगेशन में जो अधिकारी डील कर रहे हैं, उनके साथ बातचीत करके ठोस कदम उठाए जाएंगे. सरकार की मंशा के मुताबिक अपराध में कमी लाने का काम करेंगे. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार की जा रही है. राजस्थान गुजरात के नजदीक होने के कारण शराब के परिवहन का रूट राजस्थान बना हुआ है. पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. कार्रवाई को आगे भी जारी रखा जाएगा.

साइबर क्राइम को लेकर डीजीपी ने कहा कि इसमें पब्लिक अवेयरनेस जरूरी है. अगर लोग सचेत रहें तो साइबर क्राइम में काफी कमी लाई जा सकती है. पब्लिक को जागरूक करने के लिए भी विभाग काम कर रहा है. डीजीपी ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा के अनुसार अधिकतम सफलता पाने का प्रयास किया जाएगा. आमजन को राहत देने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details