राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल रहेंगे बंद, डीईओ ने जारी किए आदेश - जयपुर

कक्षा के दौरान फोन पर बात करने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है. बाड़मेर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकारी और निजी स्कूलों में प्राचार्य के अलावा किसी भी शिक्षक का फोन चालू नहीं रहेगा.

बाड़मेर के स्कूलों में शिक्षको के मोबाइल रहेंगे बंद, डीईओ ने जारी किए आदेश

By

Published : Jul 18, 2019, 9:35 PM IST

जयपुर/बाड़मेर. बाड़मेर जिला अधिकारी के आदेशानुसार अध्यापन के दौरान मोबाइल चालू होने पर या बात करने की शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करेगा. हालांकि शिक्षक संगठन इस आदेश का खुलकर तो विरोध नहीं जता पा रहे हैं, लेकिन निर्वाचन विभाग के हवाले से इस आदेश को शिक्षकों के खिलाफ गलत ठहराया है.

बाड़मेर के स्कूलों में शिक्षको के मोबाइल रहेंगे बंद, डीईओ ने जारी किए आदेश

शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा है कि शिक्षक अध्यापन के दौरान फोन पर बात नहीं करते हैं. विभाग का ये कोई पहला आदेश नहीं है, पहले भी ऐसे आदेश निकाले जा चुके है. शर्मा ने कहा है कि शिक्षकों को अध्यापन के साथ साथ भारत निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों को बीएलओ की भी जिम्मेदारी दे रखी है. ऐसे में निर्वाचन विभाग से जुड़ी जानकारी नहीं मिल पाती है तो निर्वाचन विभाग कार्यवाही करता है.

ऐसे में शिक्षकों ने कहा की बीएलओ पर लगे शिक्षकों के नंबर बूथ पर लगे हुए होते हैं. जिन मतदाताओं को अपना नाम जुड़वाना होता हैं तो वो सीधा बीएलओ को फ़ोन करते हैं और अगर बीएलओ फ़ोन बंद आता है तो निर्वाचन विभाग उनपर कार्यवाही करता है. पिछले दिनों परीक्षा के दौरान शिक्षकों के फोन बंद पाए जाने पर एसडीएम ने चार शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया था. इस तरह के आदेश निकालने से पहले विभागों को आपस में तालमेल करना चाहिए, आपसी तालमेल होगा तो शिक्षक फोन बंद करने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details