जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से खाली हुए अध्यक्षीय पदों पर उपचुनाव कराने का फैसला लिया (Urban Body by Election in Rajasthan) है. आयोग ने जयपुर जिले के ग्रेटर नगर निगम में महापौर के अयोग्य घोषित होने, अजमेर जिले के नसीराबाद नगर पालिका में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने और इसी तरह सिरोही जिले के पिंडवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के चलते उपचुनाव कराने का फैसला लिया गया है. इसे लेकर 10 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतगणना के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
- लोक सूचना जारी करने की तिथि: 3 नवंबर
- नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 4 नवंबर
- नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी: 5 नवंबर
- नाम वापस लेने की तिथि: 7 नवंबर
- चुनाव चिह्न का आवंटन: 7 नवंबर
- मतदान की तिथि:10 नवंबर (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक)
- मतगणना की तिथि: 10 नवंबर (मतदान के बाद)