जयपुर.सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. राजधानी के सर्राफा बाजार ने सोने और चांदी के दाम जारी करते हुए बताया कि सोने के दाम में एक बार फिर 100 रुपये और चांदी के दाम में 150 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी बता दें कि बीते दिन जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 39200 रुपये थी. ऐसे में 100 रुपये की बढ़ोतरी आने के साथ ही सोने की कीमत 39300 हो गई. अगर बात करे चांदी की तो चांदी के दाम में 150 रुपये की तेजी आई है. वहीं चांदी की कीमत 46500 रुपये हो गई.
पढ़ेंः प्रदेश भाजपा मुख्यालय के नए होर्डिंग में वसुंधरा-पूनिया साथ साथ
सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही तेजी की वजह से इन दोनों ही धातुओं में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. साथ ही कारोबारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन चल रहा है, लेकिन बाजार में आ रही मंदी का असर सोने और चांदी पर भी लगातार बना हुआ है. वहीं, कारोबारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल सोने और चांदी की बिक्री में कमी देखने को मिल रही है.