जयपुर.लाल डायरी को लेकर राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा बरपा. विधायक राजेंद्र गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने की घटना को विपक्ष ने विधानसभा के इतिहास में अब तक की सबसे शर्मनाक घटना करार दिया. सोमवार को सदन की कार्यवाही 2 बजे फिर से शुरू हुई, लेकिन लाल डायरी को लेकर हंगामा बरपा रहा. हालांकि, हंगामे के बीच सरकार ने तीन बिल को पास करवा लिया. विधायक गुढ़ा के साथ सदन मे घटित हुई घटना को विपक्ष राजस्थान विधानसभा की अब तक की सबसे शर्मनाक घटना करार दिया और विपक्ष ने साफ कर दिया कि इस लाल डायरी के भ्रष्टाचार को जब तक उजागर नहीं किया जाता तब तक बीजेपी सदन से सड़क तक सरकार से मुकाबला करेगी.
विपक्ष ने लहराई लाल डायरी : सोमवार को हंगामा के बीच स्थगित हुई सदन की कार्यवाही 2:00 बजे शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने फिर लाल डायरी का मुद्दा उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी विधायकों ने सदन में लाल डायरिया लहराई और स्पीकर की तरफ कागज उछाले. इस हंगामे के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में बिल पर बहस शुरू करवा दी. बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर लाल डायरी लहराई. हंगामे के बीच ही कोटा विकास प्राधिकार विधेयक सहित तीन बिल पर बहस पारित कर दिया गया.
विधानसभा के इतिहास में शर्मसार करने वाला दिन : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के विधानसभा में ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं हुआ. विधानसभा के इतिहास में शर्मसार करने वाला दिन है. एक कांग्रेस विधायक दल ने दूसरे कांग्रेस विधायक के साथ मारपीट की है, यह शर्मसार करने वाले दृश्य इससे पहले कभी नहीं हुआ. राठौढ़ ने कहा कि लाल डायरी का राज जब आज विधायक गुढ़ा खोलना चाह रहे थे तब उन्हें रोक लिया गया. उन्हें मार्शल से धक्के दिलवाकर बाहर निकाला गया. विधायक ने उनके साथ मारपीट की. इससे शर्मसार करने वाली बात क्या होगी. विपक्ष ने सदन के समक्ष राज्यमंत्री को बर्खास्त करने का मामला उठाया, लेकिन हमें भी बोलने नहीं दिया. यह सदन जानना चाहता है कि आखिर उस लाल डायरी में क्या था ?