जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर अन्न-जल त्याग करके विरोध कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव बुधवार को ड्रिप के साथ कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने छात्रों संग धरना दिया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो 25 अगस्त को युवा बेरोजगार कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव करेंगे. मंगलवार को ही शरीर में कीटोन्स बढ़ने और बीपी डाउन होने की वजह से उपेन की तबीयत बिगड़ी थी.
नई नियुक्तियों की विज्ञप्ति जारी करें : उपेन यादव ने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारों के साथ 10 अगस्त को 1 दिन का उपवास रखा था. सरकार से गुहार लगाई थी, लेकिन उसके बाद भी कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई. ऐसे में 12 अगस्त को अन्न त्याग कर अपनी मांग उठाई. बुधवार को एक बार फिर बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है. मांग यही है कि तत्काल अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए. उन्होंने कहा कि फायरमैन, वनरक्षक और अध्यापक भर्ती का परिणाम अब तक अटका हुआ है. सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ, उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. नई नियुक्तियों की विज्ञप्ति जारी नहीं हुई.