जयपुर.राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव बीते 24 दिन से कई मांगों को लेकर अन्न का त्याग कर रखा है. वह शुक्रवार से बिना जल के आंदोलन कर रहे है. इस दौरान उपेन यादव की तबीयत बिगड़ने पर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के कार्यालय से मानसरोवर पुलिस उन्हें पहले एंबुलेंस से जयपुरिया अस्पताल लेकर गई, जहां से उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अजमेर में 7 फरवरी को सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्दी जारी करने और पेपर लीक प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था. युवा बेरोजगारों ने आरपीएससी पहुंचकर आंदोलन किया, तो पुलिस ने उन्हें आरपीएससी के गेट से दूर जाने को कहा. पुलिस की बात नहीं मानने पर धारा 144 का हवाला देते हुए लाठियां भांजते हुए आंदोलनरत युवा बेरोजगारों को मौके से खदेड़ा दिया गया था. जबकि, उपेन यादव और एक अन्य युवा बेरोजगार को गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें :अन्न-जल त्याग आंदोलन कर रहे उपेन की तबीयत हुई खराब, कीटोन पॉजिटिव आने की आशंका