राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रणथंभौर पहुंची सोनिया गांधी, यहीं मनाएंगी जन्मदिन - UPA chairperson Sonia Gandhi reached Jaipur

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' वर्तमान में राजस्थान (Sonia Gandhi visit to Rajasthan) में है. इसी बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अब चार दिवसीय दौर पर यहां पहुंच चुकी हैं, जो राहुल गांधी के साथ रणथंभौर में अपना जन्मदिन मनाएंगी.

Sonia Gandhi in Jaipur
Sonia Gandhi in Jaipur

By

Published : Dec 8, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:14 PM IST

जयपुर.कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी गुरुवार को अपने 4 दिवसीय राजस्थान दौरे के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. जहां कुछ समय वीआईपी लाउंज में ठहरने के बाद वो हेलीकॉप्टर से सीधे रणथंभोर के लिए रवाना हो गईं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच सोनिया 9 दिसंबर को अपना जन्मदिन राहुल के साथ रणथंभौर में (Sonia celebrate birthday in Ranthambore) मनाएंगी.

तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी भी बूंदी से हेलीकॉप्टर से रणथंभौर पहुंचेंगे. सोनिया रणथंभौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) में अपना जन्मदिन मना सकती है. गांधी परिवार का रणथंभौर से पुराना नाता है. प्रियंका भी अकसर यहां परिवार समेत आती रही हैं. अप्रैल में ही वो निजी यात्रा पर यहां आई थीं. इससे पहले अपने परिवार के साथ उन्होंने भी अपना जन्मदिन मनाया था.

रणथंभौर पहुंची सोनिया गांधी

रणथंभौर से रिश्ता पुराना है:गांधी परिवार का रणथंभौर से पुराना नाता है. प्रियंका की ही बात करें तोपहली बार वो पिता राजीव गांधी (Priyanka Visited Ranthambore With Rajiv Gandhi) के साथ यहां आई थीं. प्रियंका को बाघों की फोटोग्राफी का बहुत शौक है. 2011 में प्रियंका गांधी के कैमरे से लिए गए फोटो पर आधारित एक मेगासाइज कॉफी टेबल बुक (Priyanka Coffee Table Book) भी छपी थी. जिसे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में प्रदर्शित किया गया था.

‘रणथंभौर : द टाइगर्स रैल्म’ (Ranthambore The Tiger Realm) शीर्षक से प्रकाशित इस पुस्तक में प्रियंका गांधी के मित्र जैसलसिंह और अंजलीसिंह का भी नाम छपा था. किताब भूतपूर्व प्रधानमंत्री और प्रियंका के पिता राजीव गांधी को समर्पित थी. पुस्तक में रणथंभौर की खूबसूरत तस्वीरें थीं. जिसमें बाघों के अलग-अलग अंदाज छापे गए थे.

जयपुर एयरपोर्ट पर दिखे रंधावा-सोनिया ने तो रणथंभौर का रुख कर लिया. वहीं एयरपोर्ट पर राजस्थान के नएकांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा भी दिखे. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ सोनिया गांधी का जन्मदिन भी है जो इसे और खास बनाता है. एक नई रोशनी के साथ पार्टी आगे बढ़ेगी. उन्होंने आगे कहा- कि राहुल गांधी के नेतृत्व में जो यात्रा निकाली जा रही है, उसे पूरा देश देख रहा है. पार्टी ने आजादी से पहले जो काम किया था, उसी को लेकर चल रहे हैं. आज हर वर्ग के लोग भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) में शामिल हो रहे हैं. जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. वहीं, सोनिया गांधी के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी प्रभारी वहां पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ये बातें कही.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में एक शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश, कहा- मैं राहुल गांधी के खिलाफ हूं

आगे उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद पीसीसी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी समेत अनेकों कमेटियां बनेंगी, लेकिन इन सबके बीच हमारा सबसे पहला काम अनुशासन को बनाए रखने की है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रही गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वो यात्रा में आए हैं, लेकिन उनकी सबसे पहली प्राथमिकता डिसिप्लिन को बनाए रखना है.

Last Updated : Dec 8, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details