जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा (Rajasthan Board 12th Exam) का पेपर चोरी करने के लिए स्कूल में ताला तोड़ने का मामला सामने आया है. सोमवार को भूगोल विषय की परीक्षा से पूर्व अज्ञात लोगों ने जिले की ग्राम पंचायत आसलपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष और परीक्षा कक्ष का ताला तोड़ दिया. इसके बाद प्रधानाचार्य राम नारायण डबरिया ने ताला तोड़ने की सूचना जोबनेर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. हालांकि इस दौरान बच्चों की परीक्षा बाधित नहीं हुई. केंद्र पर परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जा रही है.
प्रधानाचार्य रामनारायण डबरिया ने बताया कि सुबह विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाचार्य कक्ष और परीक्षा (12th board exam paper stealing case in jaipur) कक्ष का ताला टूटा हुआ मिला. दोनों ही कक्ष में किसी प्रकार के अन्य सामान की चोरी नहीं हुई. दरअसल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसलपुर को आस-पास की स्कूलों का परीक्षा केंद्र बनाया हुआ है. इस परीक्षा केंद्र को अतिसंवेदनशील भी घोषित किया जा चुका है.