जयपुर. प्रदेश में पहले चरण के तहत 13 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रचार का शोरगुल भले ही थम गया हो. लेकिन दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है. पार्टी के प्रचार के लिए हर नेता का अपना तरीका है. और अपने इसी तरीके के चलते दूदू पंचायत समिति की प्रधान संतोष कड़वा इन दिनों लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
भाजपा की इस प्रधान को नहीं प्रचार सामग्री की जरूरत, जहां से निकलती हैं खुद हो जाता है प्रचार - बीजेपी चुनाव चिन्ह
दूदू पंचायत समिति की प्रधान संतोष कड़वा अपनी साड़ी के कारण इन दिनों लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. भाजपा नेत्री संतोष कड़वा प्रचार के लिए भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल से प्रिंटेड साड़ी पहनकर निकलती है. जिसकी संख्या 80 से भी अधिक है.
दरअसल, भाजपा की प्रधान संतोष कड़वा जब प्रचार के लिए बाहर निकलती हैं. तो अपने साथ प्रचार सामग्री लेकर नहीं चलती, बल्कि पार्टी के चुनाव चिन्ह को खुद के कपड़ों में समाहित करके चलती है. संतोष कड़वा इन दिनों अपनी साड़ी के लिए चर्चा में हैं. बगरू में निर्मित इस साड़ी पर विश्व प्रसिद्ध बगरू प्रिंट चस्पा नहीं है. लेकिन सफेद साड़ी पर भगवा और हरे रंग से बने कमल के फूल जरूर बने है. और इनकी संख्या भी एक दो नहीं बल्कि 80 से भी ज्यादा है. संतोष कड़वा चुनाव के लिए बनवाई गई ये साड़ी पहनकर ही चुनावी सभा और प्रचार कार्यक्रम में जाती है.
संतोष कड़वा के चुनाव प्रचार की डिमांड अजमेर से लेकर जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र तक है. यही कारण है की अजमेर सीट पर पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद अब संतोष कड़वा जयपुर ग्रामीण सीट पर चुनावी सभाओं में दिखने लगी है. संतोष कड़वा के अनुसार उनका पहनावा ही भाजपा का प्रचार है. और बिना सभा और रैली के भी वो अपने पहनावे से पार्टी का प्रचार करती है.