राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहकारिता विभाग की अनूठी पहल, प्रदेश भर में लगाएगा एक लाख पौधे - जयपुर सहकारिता विभाग खबर

जयपुर जिले में प्रदेश के सहकारिता विभाग एक अनूठी पहल शुरु करने जा रहा है. इसके तहत पूरे प्रदेश भर में एक पौधे लगाएं जाएंगे. साथ ही इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएंगा और इस विभाग से लोगों को जोड़ने का कार्य भी किया जाएंगा. ये अनूठी पहल 13 और 14 अगस्त को की जाएंगी.

plant one lakh saplings, jaipur cooperative Department news, जयपुर खबर

By

Published : Aug 12, 2019, 5:35 PM IST

जयपुर.जिले में उपस्थित प्रदेश का सहकारिता विभाग एक अनूठी पहल शुरु करेगा. इस पहल में वृक्षारोपण के साथ-साथ लोगों को जोड़ने का कार्य भी किया जाएंगा. सम्पूर्ण राज्य में उपस्थित 20 हजार से अधिक सहकारी संस्थाओं द्वारा प्रदेश के सभी सहकारी विभाग के कार्यालयों और सभी सार्नजनिक स्थानों को मिलाकर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे. ताकि स्वतंत्रता दिवस पर शहर पूरी तरह से हरा-भरा दिखें.

सहकारिता विभाग प्रदेश भर में लगाएगा एक लाख पौधे

बता दें कि इस वर्ष एक अनूठी पहल के अन्तर्गत प्रदेश भर में एक लाख पौधे लगाकर प्रदेश को हरा- भरा किया जा रहा है. यह पहल सहकारिता विभाग करने जा रहा है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना है. शीर्ष के सभी सहकारी संस्थाओं द्वारा 10-10 पौधे और अन्य सभी के द्वारा 5-5 पोधे लगाएं जाएंगे.

पढ़े- कर्नाटक में 20 से ज्यादा मजदूर बीमार, अमोनिया गैस लीकेज बना कारण

दरअसल सहकारी संस्था द्वारा लगाए गए पौधो की देखभाल 5 वर्ष के लिए सुनिश्चित की जाएंगी. संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के लिए पौधा गोद लेने वालों का नाम डिस्प्ले किया जाएंगा. पौधो की समय-समय पर देखभाल के लिए संस्था के अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे.

पढ़े- तटरक्षक बल के पोत में लगी भीषण आग

इस दौरान विभाग के माध्यम से पर्यावरण के सुरक्षा के लिए इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी लगाए गए पौधो की त्रैमासिक रिपोर्ट भी मंगवाई जाएंगी. पौधो की जिवितता के आधार पर वार्षिक स्तर पर संभागीय पुरस्कार दिया जाएंगा. संस्था के द्वारा इसकी सूचना दी जा चुकी है साथ ही विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details