जयपुर.केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ इलेक्ट्रॉनिक बसों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान राजस्थान में आरएसआरटीसी और जेसीटीएसएल के अधिकारियों के साथ भी इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन से पहले की तैयारियों के संबंध में बातचीत हुई.
पढ़ें:आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा में हिस्सा लिया. नवीन जैन ने इलेक्ट्रॉनिक बसों को लेकर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय को ब्यौरा दिया. नवीन जैन के मुताबिक 100 जेसीटीएसएल और 48 रोडवेज इलेक्ट्रॉनिक बसें आएंगी. यानी राज्य के दोनों परिवहन निगम आरएसआरटीसी और जेसीटीएसएल में कुल 148 बसों का लक्ष्य है. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन के तहत बसों के एग्रीमेंट और सब्सिडी को लेकर भी चर्चा हुई.