राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे : थावरचंद गहलोत - जयपुर

नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले मंत्री थावरचंद गहलोत ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इसमें उन्होंने अपने मंत्रालय और सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में खुलकर बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

By

Published : Jun 4, 2019, 4:58 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रहते उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में 7 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे और इस बार भी वह ऐसी ही कोशिश करेंगे कि इसी तरह का काम कर सकें.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने उत्तर प्रदेश में सपा व बसपा के गठबंधन को बे-मेल और बे-मतलब का बताया. मंत्री गहलोत ने कहा कि चुनाव के समय बने अपने-अपने हितों को साधने के लिए गठबंधन थे और अब आगे भविष्य में ऐसा कोई गठबंधन राजनीति में कोई प्रभाव नहीं छोड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

केंद्रीय मंत्री गहलोत ने सामाजिक न्याय पर बात करते हुए कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ मिलने का कार्य शुरू कर दिया गया है और ज्यादातर राज्यों व केंद्र सरकार के मंत्रालयों में इससे संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ताकि आर्थिक आधार पर संबंधित अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सके.

कार्यों की प्राथमिकता के तौर पर थावरचंद गहलोत ने बताया कि उनकी पांच ऐसी प्रमुख प्राथमिकताएं हैं, जिनकी शुरुआत वह पहले दिन से ही करना चाहेंगे. जिनमें दिव्यांगों के लिए, पिछड़ी जातियों के लिए, आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा उनका मंत्रालय काम करना चाहता है.

ईटीवी से खास बातचीत में मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से ममता बनर्जी रिएक्ट कर रही हैं, यह राजनीतिक परिपक्वता नहीं दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details