राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे जयपुर - बिरला ऑडिटोरियम

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. विशेष विमान के जरिए दिल्ली से जयपुर पहुंचे गडकरी राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए जयपुर आए हैं.

नितिन गडकरी, nitin gadkari

By

Published : Sep 23, 2019, 5:54 PM IST

जयपुर. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. बता दें कि नितिन गडकरी विशेष विमान के जरिए दिल्ली से जयपुर पहुंचे हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे जयपुर

जहां इस दौरान नितिन गडकरी को रिसीव करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रणामी, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, विधायक नरपत सिंह राजवी, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ और भाजपा नेता सुमन शर्मा ओंकार सिंह लखावत सहित कई नेता मौजूद रहे.

पढ़ें : झालावाड़ में इंजन चोरी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

नितिन गडकरी राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए जयपुर आए हैं. जिसके बाद गडकरी सोमवार शाम को ही विशेष विमान के जरिए जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं कार्यक्रम के दौरान गडकरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details