राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सांभर में देखा नमक का कारोबार, लखपति दीदी योजना पर कही यह बात

नरेंद्र मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना के तहत ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह जयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान वे सांभर लेक पहुंचे और मोदी सरकार की योजना को लेकर विजन साफ करने की कोशिश की. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सांभर में उच्च गुणवत्ता के नमक के जरिए महिलाओं की आर्थिक सेहत में सुधार करने का प्रयास किया जाएगा.

लखपति दीदी योजना
लखपति दीदी योजना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 5:13 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सांभर में देखा नमक का कारोबार,

जयपुर. केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को एक दिवसीय सांभर लेक दौरे पर रहे. सांभर में गिरिराज सिंह ने लखपति दीदी योजना को लेकर देश की महिलाओं को सक्षम बनाने की बात कही. इस दौरान गिरिराज सिंह ने सांभर साल्ट के अधिकारियों के साथ बैठक ली और नमक बनाने की प्रक्रिया और उसके गुणवत्ता को लेकर विस्तार से चर्चा की.

गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें लखपति दीदी योजना को लेकर 10 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की जिम्मेदारी दी है, जिसकी शुरुआती फेज में ढाई करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है. ऐसे में महिलाओं को नमक, तेल और हल्दी जैसे उत्पादों के जरिए सक्षम बनाने का काम किया जा रहा है. सिंह ने कहा कि वे सांभर लेक से अच्छी गुणवत्ता का नमक सैंपल के लिए लेकर जाएंगे, ताकि बेहतर गुणवत्ता वाले नमक को महिलाओं को उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो सके.

गिरिराज सिंह ने देखी नमक बनाने की प्रक्रिया : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सांभर साल्ट के अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद नमक बनाने की प्रक्रिया को समझा, साथ ही सांभर झील क्षेत्र का भी दौरा किया. केंद्रीय मंत्री ने नमक की पैकिंग करने और नमक की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की, ताकि अच्छी गुणवत्ता वाला नमक महिला समूह बेच सके, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें. साथ ही लखपति दीदी योजना का लाभ उठा सकें. इस दौरान मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने बताया कि करीब 6 हजार टन नमक तीन अलग-अलग खेप में जा चुका है और केंद्रीय संस्थाओं को महिला समुह संस्था से जोड़कर देश की महिलाओं को लखपति बनाने के प्रयास में यह काम आगे भी जारी रहेगा.

मां शाकंभरी के किए दर्शन : गिरिराज सिंह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां शाकंभरी के दर्शन करने के लिए पहुंचे. उन्होंने मां शाकंभरी के चरणों में शीश झुका कर देश और प्रदेश में खुशी की कामना की. गिरीराज सिंह ने मां शाकंभरी के इतिहास को लेकर मंदिर में पुजारी से जानकारी भी ली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पूर्व विधायक निर्मल कुमावत और भाजपाइयों ने स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details