राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : केंद्रीय मंत्री का गहलोत पर कटाक्ष, कहा- कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा, सूरज के पश्चिम से उदय होने जैसा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. जयपुर में योग महोत्सव में (Yoga Festival in Jaipur) शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार के सरकार रिपीट होने के दावों पर कटाक्ष किया.

Rajasthan Politics
Rajasthan Politics

By

Published : May 2, 2023, 1:59 PM IST

गहलोत के सरकार रिपीट के दावे पर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत, सुनिए क्या कहा

जयपुर.राजधानी जयपुर में मंगलवार को योग महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकार रिपीट होने के दावों पर पलटवार किया है. शेखावत ने कहा कि जिस तरह सूरज कभी पश्चिम से उदय नहीं हो सकता, उसी तरह राजस्थान में कांग्रेस की सरकार वापस नहीं आ सकती.

सूरज पश्चिम से उदय नहीं हो सकता : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. लोगों ने केंद्र सरकार की योजनाओं को सराहा है. कर्नाटक की जनता जान चुकी है कि अब डबल इंजन की सरकार बनाना है, इसलिए जो माहौल कर्नाटक में बीजेपी के पक्ष में बना है वह जीत के संकेत दे रहा है.

पढ़ें. Mehngai Rahat Camp : सीएम गहलोत बोले- गजेंद्र सिंह बेशर्म, ढीठ इंसान, मंत्री पद से बर्खास्त करें पीएम मोदी

शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सरकार रिपीट होने का दावा किया था. उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार पूरी तरह से फेल रही है. आम जनता भ्रष्टाचार, अपराध की घटना और महंगाई से त्रस्त है. जनता मन बना चुकी है कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सरकार रिपीट होने का दावा ठीक उसी तरह से जिस तरह से यह कहना कि कल सुबह सूरज पश्चिम से उदय होगा. जिस तरह सूरज कभी भी पश्चिम से उदय नहीं हो सकता, उसी तरह से राजस्थान में जनता कांग्रेस को फिर से सत्ता में नहीं लाएगी. हालांकि शेखावत से जब उनके खिलाफ दर्ज हो रहे मुकदमों पर सवाल किया तो उन्होंने सवाल टाल दिया और कहा कि आज योग दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम है तो सिर्फ इसी पर बात होगी.

पढ़ें. केंद्रीय मंत्री का मुख्यमंत्री पर पलटवार, कहा- अशोक गहलोत सीएम हैं या साजिशकर्ता

निम्न और ओछी मानसिकता :केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान में बिगड़ी कानून व्यवस्था को जंगलराज करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने साढ़े 4 साल तक कुछ नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है. गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है. केंद्र की योजनाओं को जनता के बीच ले जाकर और वाहवाही लूटने का काम गहलोत सरकार ने किया है, लेकिन जनता सब समझती है. चुनाव में इसका कोई भी लाभ कांग्रेस को नहीं मिलने वाला है.

चौधरी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर दर्ज हुए मुकदमों को लेकर कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही काम बचा है, वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हर दिन बयानबाजी करना. प्रदेश में चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस अब ओछे और निम्न मानसिकता पर आ गई है. गजेंद्र सिंह शेखावत पर जो मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं वह उसी ओछी और निम्न मानसिकता का उदाहरण है. चौधरी ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, इसलिए इस तरह के बहुत हथकंडे अपनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details