जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेई जब देश के प्रधानमंत्री थे उस वक्त एक टास्क फोर्स का गठन किया गया था. इस टास्क फोर्स का नेतृत्व सुरेश प्रभु कर रहे थे. टास्क फोर्स से यह अपेक्षा की गई थी की देश का 15 से 20 प्रतिशत का हिस्सा जहां सुखा पड़ता है और लगभग इतना ही हिस्सा ऐसा है जहां हर साल बाढ़ आती है इसका डेफिसिट बेसिन के आधार पर यह अध्यन होना चाहिए कि, किस तरह से सर्वपल्स का पानी ट्रांसफर किया जा सकता है. इसे लेकर कई तरह के अध्यन भी हुए थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण अटल सरकार गिर गई और यह विषय ठंडे बस्ते में चला गया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब फिर से 2014 में बीजेपी की मोदी सरकार फिर से सत्ता में आई तो इस बार नितिन गड़करी जी के नेतृत्व में इस पर काम शुरू किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, 31 लिंक अब तक चिंहित की जा चुकी हैं उसमें से 16 से लेकर 17 लिंक की डीपीआर बन चुकी है. शेखावत ने कहा कि, फिलहाल हम इस दिशा में पूरी तरह से काम कर रहे हैं और जल्द ही इसके परिणा में दिखने वाले हैं.
जोधपुर और जयपुर के हालातों पर क्या कहा?