मुख्यमंत्री के बयान पर गजेंद्र सिंह का पलटवार जयपुर. राजस्थान की राजनीती में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच बयानबाजी जारी है. रविवार को दिन में एक बयान में सीएम गहलोत ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत को सीरियसली नहीं लेना चाहिए. इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है. जयपुर में महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या में पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा को या मुझे सीरियसली लें या नहीं, लेकिन उन्हें राजस्थान की आठ करोड़ जनता को गंभीरता से लेना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में उनकी तुष्टिकरण की नीति के कारण ही किशनपोल और अनेक स्थानों पर लोग मकान छोड़कर जाने को मजबूर हैं. सीएम को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. राजस्थान में जिस तरह से वीरांगनाओं का अपमान हो रहा है, इसको उन्हें जरूर सीरियसली लेना चाहिए. राजस्थान में जिस तरह से माफियाराज पनपा है, इसे जरूर सीरियसली लेना चाहिए. राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए. बहुत सारे विषय हैं जिनको गंभीरता से लेना चाहिए, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि उनके बजाए सीएम गहलोत केवल गजेंद्र सिंह को ही गंभीरता से ले रहे हैं.
पढ़ें. राजस्थान में जी-पे का मतलब गहलोत पे, इस सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी-गजेंद्र शेखावत
पिक एंड चूज की विधा ही जादूगरी :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सीएम बार-बार संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के पीड़ितों को लेकर कहते हैं. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में सबसे बड़ी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी जो फेल हुई वह आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी है. उसके 20 लाख इन्वेस्टर्स हैं. ऐसी 14 क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी हैं, उनके निवेशकों को भी गंभीरता से लेना चाहिए. मुझे लगता है कि यह सीरियसली लेने की उनकी पिक एंड चूज करने की विधा है. वही उनकी जादूगरी है.
नहीं संभल रहा है तो छोड़ दीजिए :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज उन्होंने (सीएम गहलोत) अपने बयान में कहा है कि बजरी माफिया इसलिए पनपा, पुलिस इसलिए भ्रष्ट हो गई क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया. शेखावत ने कहा कि सीएम को इस विषय को सीरियसली लेना चाहिए. चार-साढ़े चार साल तक केवल कुर्सी बचाने के ही उपक्रम में न लगकर अगर उन्होंने राजस्थान को सीरियसली लिया होता, कानून-व्यवस्था को सीरियसली लिया होता, राजस्थान में भ्रष्टाचार को बढ़ने से रोका होता तो आज ये कहने की मजबूरी और मायूसी नहीं होती. शेखावत ने तल्ख लहजे में कहा कि उन्हें जनता ने सरकार में इसलिए नहीं बिठाया कि अपने विफलताओं का ठीकरा किसी ओर पर फोड़ा जाए. जनता सब देखती है, नहीं संभालता है तो छोड़ दीजिए.
पढे़ं. Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर गजेंद्र सिंह शेखावत का जवाब, कहा- इतने सच्चे हैं तो फिर केस दर्ज क्यों नहीं किया?
सीपी जोशी बोले, शर्म होती तो इस्तीफा दे देते मुख्यमंत्री :इसी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान की जनता को बहुत सपने दिखाए थे, जिनपर वो खरा नहीं उतर पाए. इसका खामियाजा उन्हें इस बार के चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में किसी सरकारी कार्यालय में इतनी बड़ी रकम नहीं मिली है. यह पहला उदाहरण होगा जब किसी सरकारी ऑफिस में ऐसी घटना हुई हो. अगर उन्हें शर्म आती तो इस्तीफा दे देते. इन्हीं के परिवार और कुनबे के लोग रोज उंगली उठा रहे हैं. रोज भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. अगर थोड़ी भी इंसानियत बची है तो तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आज भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि सत्ता जाने के डर से मुख्यमंत्री बौखलाहट में आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. योजना भवन का मामला तो सामने आ गया, ऐसे पता नहीं कितने मामले होंगे, जो उजागर नहीं हो पाए, इसकी निश्चित ही जांच होनी चाहिए. राजस्थान में कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार का जो खेल चल रहा है, वो अब जनता के सामने आ चुका है. सीपी जोशी ने कहा कि भ्रष्टाचार का घड़ा भरकर फूट भी चुका है. सरकारी कार्यालय में इतना पैसा मिलना निश्चित रूप से कहीं न कहीं भ्रष्टाचार से इसके तार जोड़ता है.
नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार :नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी इस मामले में सीएम पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आपके मंत्री खुद कांग्रेस सरकार के आकंठ भ्रष्टाचार में डूबने का आरोप लगा रहे हैं. आप अपनी आदत के अनुरूप फिर से विपक्ष पर आरोप लगा रहे हो. यह तो वही बात हुई 'पगा बलती दिखे कोनी और डूंगर बलती दिखे'. राठौड़ ने कहा कि आप जिस सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मुखिया हो, वहां सचिवालय में अलमारी में करोड़ों रुपए और सोना मिलने से यह सिद्ध हो गया है भ्रष्टाचार की गंगोत्री शासन सचिवालय से ही निकलती है.
भजन संध्या में उमड़ी भीड़ :महाराणा प्रताप समारोह समिति की ओर से सिरसी रोड पर एक गार्डन में महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेशभर से लोग पहुंचे. कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कार्यक्रम में शिरकत की.