राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी का जोरदार स्वागत - जयपुर एयरपोर्ट

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी का जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी का जोरदार स्वागत

By

Published : Jun 16, 2019, 10:52 AM IST

जयपुर.भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी का माला पहनाकर स्वागत किया. दोनों केंद्रीय मंत्री सुबह 8:30 बजे दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, यहां पर सुबह से ही स्वागत के लिए भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे.

जैसे ही मंत्री जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे और फूल मालाओं से उनका जमकर स्वागत किया. गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से भाजपा के सांसद है, जबकि कैलाश चौधरी प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ ही बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं.

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी का जोरदार स्वागत

हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में इन्हें स्थान मिला है. चौधरी को जहां कृषि कल्याण मंत्री बनाया गया है. वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए जल शक्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details