जयपुर.राजस्थान की एक बेटी का देसी अंदाज इन दिनों विदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दौसा जिले के नीमाली गांव की धोली मीणा का परंपरागत अंदाज, इन दिनों भारत के अलावा यूरोप में भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. धोली के पति एक IFS अफसर हैं और फिलहाल माल्टा में उनकी पोस्टिंग है. ऐसे में धोली मीणा माल्टा की गलियों से लेकर बाजार और बीच पर परंपरागत वेशभूषा में रील्स और फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनके एक घूमर के वीडियो पर्फामेंस को न सिर्फ उनके फैन्स ने सराहा, बल्कि राजनेताओं ने भी धोली मीणा की तारीफ की.
फैन्स की फेहरिस्त में राजनेता भी शामिल :धोली मीणा का सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त जलवा है. उनकी रील्स को लाइक करने वाले लोगों की लंबी फेहरिस्त है. पहली मर्तबा उनकी चर्चा तब हुई थी, जब वह बीच पर बिकनी पहने युवतियों के बीच घाघरा-ओढ़नी पहनकर पहुंची थीं. हाल में उनके घूमर डांस को खूब पसंद किया जा रहा है. सभी इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं. इनमें राजनेता भी शामिल हैं.
पढ़ें. Instagram Star: यूरोप में धूम मचा रही है दौसा की धोळी, सात समंदर पार बिखेरी पीली लुगड़ी की चमक
सांसद-मंत्री ने की तारीफ : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने अपने पेज पर धोली मीणा के वीडियो को पोस्ट करते हुए न सिर्फ बधाई दी, बल्कि सुनहरे कल की कामना भी की. आपको बता दें कि 11 जून को कांग्रेस नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर धोली मीणा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें वह स्वर्गीय राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान धोली कहती हैं कि राजेश पायलट की ओर से सामाजिक उत्थान की दिशा में किए गए कामों को हमेशा याद किया जाएगा.
50 देशों के प्रतिनिधियों को दिखाया घूमर :राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य घूमर के जलवे देसी बहू धोली मीणा ने विदेशी जमीन पर जमकर बिखेरे. हाल ही में माल्टा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान उनकी प्रस्तुति का हर कोई कायल हो गया. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर से आए 50 देशों के प्रतिनिधियों के सामने मंच पर डांस किया, जिसकी हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आया. धोली मीणा के घूमर डांस के वीडियो को अब तक 1 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इस कार्यक्रम के दौरान वे राजस्थानी बोलियों में से एक ढूंढाड़ी में संवाद करते हुए भारतीय खाद्य पदार्थों की स्टॉल्स पर दाल-बाटी और चूरमा का जायका लेते हुए भी नजर आईं.