नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तंज और व्यंग्य की सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के जूरी सदस्यों ने फीचर, गैर-फीचर और सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट श्रेणी के लिए पुरस्कार विजेताओं की सूची केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपी. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने संबंधित जानकारी लीक के मसले को लेकर राजस्थान की सरकार और हालात पर तंज कसा.
अनुराग ठाकुर ने जूरी मेंबर्स को बताया कि वह थोड़ी देर पहले राजस्थान से दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 17 पेपर लीक हुए हैं, लेकिन यहां किसी तरह की जानकारी लीक नहीं हुई है. गौरतलब है कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को इस दफा श्रेष्ठ हिंदी पिक्चर फिल्म का पुरस्कार दिया गया है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड और कृति सेनन और आलिया भट्ट को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है.