जयपुर.प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनावों से पहले सत्ता परिवर्तन के लिए भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू की गई है. शनिवार को सवाई माधोपुर जिले के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से पहले चरण की यात्रा की शुरुआत हुई तो वहीं आज डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा निकलेगी, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें कि अमित शाह डूंगरपुर पहुंच चुके हैं. वहीं, दूसरे चरण की परिवर्तन संकल्प यात्रा 19 दिनों तक चलेगी और करीब 52 विधानसभाओं को कवर करेगी.
2500 किलोमीटर का सफर होगा तय - चारों दिशाओं से निकलने वाली ये यात्राएं प्रदेश की कुल 200 विधानसभाओं को कवर करेगी. इस दौरान चारों यात्राएं प्रदेश में कुल 8,982 किलोमीटर का सफर तय करेगी . दूसरी चरण की यात्रा डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से रवाना हो रही, जिसे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रवाना करेंगे . यह यात्रा उदयपुर संभाग, कोटा संभाग और भीलवाड़ा जिले की 52 विधानसभाओं को कवर करेगी,19 दिनों तक चले वाली यह यात्रा 2,433 किलोमीटर का सफर तय करके कोटा शहर में इसका समापन होगा.