राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Parivartan Sankalp Yatra 2023 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे डूंगरपुर, बेणेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के बाद दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा को करेंगे रवाना - Parivartan Sankalp Yatra 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे. वहीं, अमित शाह के डूंगरपुर पहुंचने उनका भव्य स्वागत किया गया.

Parivartan Sankalp Yatra 2023
Parivartan Sankalp Yatra 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 1:47 PM IST

जयपुर.प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनावों से पहले सत्ता परिवर्तन के लिए भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू की गई है. शनिवार को सवाई माधोपुर जिले के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से पहले चरण की यात्रा की शुरुआत हुई तो वहीं आज डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा निकलेगी, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें कि अमित शाह डूंगरपुर पहुंच चुके हैं. वहीं, दूसरे चरण की परिवर्तन संकल्प यात्रा 19 दिनों तक चलेगी और करीब 52 विधानसभाओं को कवर करेगी.

2500 किलोमीटर का सफर होगा तय - चारों दिशाओं से निकलने वाली ये यात्राएं प्रदेश की कुल 200 विधानसभाओं को कवर करेगी. इस दौरान चारों यात्राएं प्रदेश में कुल 8,982 किलोमीटर का सफर तय करेगी . दूसरी चरण की यात्रा डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से रवाना हो रही, जिसे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रवाना करेंगे . यह यात्रा उदयपुर संभाग, कोटा संभाग और भीलवाड़ा जिले की 52 विधानसभाओं को कवर करेगी,19 दिनों तक चले वाली यह यात्रा 2,433 किलोमीटर का सफर तय करके कोटा शहर में इसका समापन होगा.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan : सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा, जेपी नड्डा बोले- गहलोत सरकार को उखाड़ फेकेंगी ये यात्रा

गांव ढाणी तक जाएगी यात्रा -प्रदेश की चारों दिशाओं से यात्रा निकलने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा शहर , गांव , ढाणी तक जाएगी जिसमें सभा भी होगी और स्वागत का कार्यक्रम भी होगा. हर जिले में वहां के वरिष्ठ नेता और प्रदेश की वरिष्ठ नेता शामिल होंगे . यात्रा के लिए चार आकर्षक रथ तैयार किए गए हैं. हर दिन यात्रा में केंद्र का कोई बड़ा नेता शामिल होगा और बड़ी संभाग को संबोधित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details