जयपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कागजी मोहल्ला और जैम विहार पहुंचीं. उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ पैदल रैली निकालकर घर- घर पहुंचकर लोगों से बातचीत किया. कागजी मोहल्ला अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है, लेकिन यहां भी निर्मला सीतारमण का लोगों ने भव्य स्वागत किया. वहीं इस दौरान निर्मला सीतारमण ने केंद्र द्वारा किए गए इस संशोधन के बारे में लोगों को अवगत कराया.
वित्त मंत्री ने साफ तौर पर कहा, कि जो भ्रम विपक्षी पार्टियों द्वारा देश भर में फैलाया जा रहा है, वह गलत है, क्योंकि यह किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए है. निर्मला सीतारमण ने महिलाओं से यह भी कहा, कि पिछले कई सालों से बाहरी देशों से आए मुस्लिम शरणार्थियों को भी नागरिकता दी गई है. इसलिए सांगानेर के रहवासी विपक्ष की बातों में न आएं.