राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेरोजगारों ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 48 हजार पदों को बढ़ाकर 60 हजार करने की उठाई मांग, सरकार को दी ये चेतावनी - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भले ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने शुरू हो गए हैं. लेकिन अब बेरोजगार युवा पद की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन को (demand to increase posts) अग्रसर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 10:32 AM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने शुरू कर दिए हैं. लेवल-1 और लेवल-2 के सामाजिक अध्ययन का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. वहीं, मंगलवार को सामाजिक अध्ययन की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई गई. इस बीच बेरोजगार युवाओं ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 48 हजार पदों को बढ़ाकर 60 हजार करने की मांग उठाते हुए शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया.

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर युवाओं ने जयपुर में हल्ला बोला. शहीद स्मारक पर युवा हल्ला बोल एकीकृत के बैनर तले प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगारों ने धरना दिया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ईरा बोस ने बताया कि अध्यापक भर्ती में 48 हजार से 60 हजार पद करने की मांग को लेकर धरना दिया गया है. इससे पहले भी बेरोजगारों ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें सीएमओ के अधिकारियों से सकारात्मक वार्ता भी हुई थी. लेकिन सरकार की तरफ से ऑफिशियल कोई लेटर जारी नहीं किया गया. इस वजह से एक बार फिर बेरोजगारों को आंदोलन की ओर उतरना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : आंसर की आने में अभी लगेंगे 2 सप्ताह, रिजल्ट को लेकर सामने आई ये अपडेट

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में भी अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं. 2019 में ये भर्ती आई थी और अभी तक पूरी नहीं हो पाई. साढ़े 4 साल में कई बेरोजगार ओवर एज हो रहे हैं. और आगे कोई नई भर्ती आएगी, तो उसमें भी 5 साल का समय लग जाएगा. जिससे कई बेरोजगारों को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि उनकी मांग केवल 12 हजार पद बढ़ाने की है. इस समय स्कूलों में रिक्त पद भी चल रहे हैं. वो गांधीवादी तरीके अपनी मांग रख रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस उनके साथ जोर जबरदस्ती करेगी, तो वो पीछे नहीं हटेंगे. पुलिस का लठ खा लेंगे, लेकिन जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, यहां से नहीं हटेंगे.

उधर, कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 सामाजिक अध्ययन विषय का परिणाम जारी करने के बाद मंगलवार को फाइनल आंसर की जारी की गई. जिसमें 4 सवालों को डिलीट किया गया है. इन सवालों के अंकों को दूसरे अंकों में शामिल किया जाएगा. इसका सीधा फायदा अभ्यर्थियों को मिलेगा. बोर्ड की ओर से जारी की गई फाइनल आंसर की में प्रश्न संख्या 14, 37, 99 और 106 को डिलीट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details