राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: भूमिगत मेट्रो की जल्द मिलेगी सौगात, दीपावली तक हट जाएंगे सभी बैरिकेड्स - संजय सर्किल

जयपुर में परकोटे की राह एक बार फिर सुगम होने वाली है. जयपुर भूमिगत मेट्रो का काम पूरा होने को है. ऐसे में बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और संजय सर्किल से बैरिकेड्स हटाने का काम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि इस दीपावली तक सभी बैरिकेड्स हटा दिए जाएंगे.

jaipur news, जयपुर भूमिगत मेट्रो

By

Published : Sep 16, 2019, 10:47 PM IST

जयपुर. शहर में 5 साल बाद परकोटे के बाजार मेट्रो के बैरिकेड्स से मुक्त होंगे. त्योहारी सीजन में लाखों ग्राहक और परकोटे के हजारों व्यापारियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, बीते 5 साल से चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक बनने वाली भूमिगत मेट्रो का काम चल रहा है.

भूमिगत मेट्रो की जल्द मिलेगी सौगात

पूर्वर्ती बीजेपी सरकार में तो मानो मेट्रो काम सरकता ही रहा. वहीं अब कांग्रेस सरकार ने इसी वित्तीय वर्ष में भूमिगत मेट्रो को शुरू करने का दावा किया है. यहीं वजह है कि अब काम पूरा होने को है. करीब 2 सप्ताह बाद नवरात्र शुरू होंगे. जिसमें दीपावली की खरीदारी भी शुरू हो जाती हैं.

पढ़ें- उत्तर-पश्चिम रेलवे के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन...प्लास्टिक के 51 प्वॉइंट किए गए चिन्हित

ऐसे में व्यापारियों को भी अब राहत मिलती हुई नजर आएगी. वहीं शहर का यातायात भी सुचारू होगा. अभी तक झोटवाड़ा रोड पर जाने के लिए चांदपोल बाजार से संसार चंद रोड, पारीक कॉलेज होते हुए जाना होता है. संजय सर्किल पर बैरिकेड्स हटने के बाद यहां से सीधे आवाजाही शुरू होगी. जबकि बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ पर बैरिकेड्स लगे होने से लो फ्लोर बसों को मोड़ने में परेशानी होती है. जिससे लंबे जाम की स्थिति बन जाती है. बैरिकेडस हटने से ये समस्या भी हल होगी.

संजय सर्किल पर 2014 के अंत में मेट्रो का काम शुरू हुआ था. जैसे-जैसे निर्माण कार्य आगे बढ़ा दिक्कतें भी बढ़ती चली गई. निर्माण कार्य का सबसे ज्यादा असर चांदपोल और त्रिपोलिया बाजार के व्यापारियों पर पड़ा. लेकिन अब 5 साल बाद एक बार फिर परकोटे के बाजारों की रौनक लौटती हुई नजर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details